हरियाणा से दिल्ली एयरपोर्ट का सफर आसान: 29 मई से खुलेगी द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी टनल, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

Dwarka Expressway tunnel will open for trial from 29 May
X

द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी टनल 29 से ट्रायल के लिए खुलेगी

Dwarka Expressway Tunnel: द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी टनल को 29 मई से ट्रायल के लिए खोला जाएगा। यह टनल दिल्ली-जयपुर हाईवे को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ेगी। इससे दिल्ली एयरपोर्ट जाना आसान हो जाएगा।

Dwarka Expressway Tunnel: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। द्वारका एक्सप्रेसवे पर NHAI की ओर से बनाए गए टनल को 29 मई से खोला जाने वाला है। शुरुआत में इस टनल को ट्रायल के लिए खोला जा रहा है। ऐसे में इसे 29 मई से रोजाना दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक खोला जाएगा। कुछ दिनों के ट्रायल के बाद टनल को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। यह टनल द्वारका एक्सप्रेसवे को दिल्ली एयरपोर्ट से कनेक्ट करेगा।

इससे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी। साथ ही दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। इस टनल के खुलने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शिव मूर्ति, महिपालपुर, गुरुग्राम जैसी जगहों के पास ट्रैफिक जाम कम हो जाएगा। बता दें कि मंगलवार को NHAI के अधिकारियों ने टनल का जायजा लिया, जिसके बाद इस ट्रायल के खोलने का फैसला हुआ।

कितनी लंबी होगी टनल की लंबाई?

NHAI की ओर से द्वारका एक्सप्रेसवे पर 3.6 किलोमीटर लंबी टनल बनाई गई है, जो दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 से दिल्ली-जयपुर हाईवे और IGI एयरपोर्ट को कनेक्ट करती है। इसकी लंबाई 3.6 किलोमीटर है, जिसे 8 लेन में बनाया गया है। बता दें कि यह द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना का ही एक हिस्सा है। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है, जिसका 18.9 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में है और बाकी का 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में है।

टनल से बाइक और ई-रिक्शा नहीं जा सकेंगे

जानकारी के मुताबिक, इस टनल के रूट पर सभी वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं है। ऑयल टैंकर, गैस टैंकर, ई-रिक्शा और टू वीलर वाहन चालक इस टनल का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। टनल के रूट पर वाहनों की ट्रैफिक दबाव के ट्रायल के बाद सामने आई गई कमियों को ठीक किया जाएगा। इसके बाद इसे पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को मसूरी से कनेक्ट करने की तैयारी, 61 अरब रुपये होंगे खर्च

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story