Politics: दो छात्राओं की मौत... कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
दिल्ली विश्वविद्यालय की 19 वर्षीय छात्रा की मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी। अलग-अलग पहलुओं के मद्देनजर जांच कर रही पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है। उधर, इस मामले से सियासत भी शुरू हो चुकी है।
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा का शव बरामद हुआ। कल उसकी याद में एनएसयूआई और डीयू के छात्रों ने एक शोक सभा आयोजित की थी। उन्होंने कहा कि कल रात ओडिशा से एक बेहद दर्दनाक खबर आई। बालासोर की छात्रा ने आत्मदाह का प्रयास किया था और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। उसने बार बार आरोप लगाया कि वह यौन उत्पीड़न की शिकार हुई। कॉलेज प्रशासन से लेकर ओडिशा पुलिस तक लीपापोती करती रही। लेकिन उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। आगे सुनिये पूरा वीडियो...
New Delhi: Congress leader Kanhaiya Kumar says, "The body of the Delhi University student has been recovered. Yesterday, in her memory, NSUI and Delhi University students held a condolence meeting. And last night, a very painful piece of news came from Odisha, about the student… pic.twitter.com/Z16RwWbPfL
— IANS (@ians_india) July 15, 2025
बता दें कि इस मामले में आरोपी एचओडी को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि प्रिंसिपल को संस्पेंड कर दिया गया था। अब प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां क्लिक कर पढ़िये पूरी खबर
डीयू छात्रा का सीसीटीवी मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीयू छात्रा की मौत के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिस दिन छात्रा लापता हुई थी, उस दिन मां ने उसे कैब तक छोड़ा था। एक पड़ोसी कैब चालक ने बताया कि छात्रा गलती से उसकी कैब में बैठ गई थी। फिर सॉरी बोलकर कैब से नीचे उतर गई थी। कैब चालक ने बताया कि वो हड़बड़ाहट में दिख रही थी। उसने सोचा नहीं था कि वो सुसाइड जैसा कदम उठा सकती है।
बता दें कि यह छात्रा 7 जुलाई को लापता हो गई थी। करीब 7 दिन बाद उसका शव गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास यमुना में मिला था। जांच में सुसाइड बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
