दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी: 3 KW के सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सब्सिडी, कैबिनेट में हुआ फैसला

सोलर पैनल लगाने पर दिल्ली सरकार देगी सब्सिडी
Delhi Cabinet Meeting: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में एक नई योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत घर की छतों पर 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पर 1 लाख 8 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम लगवाने पर केंद्र सरकार की ओर से 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है।
वहीं, अब दिल्ली सरकार की ओर से अलग से 10 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। यानी की अब राजधानी दिल्ली में लोगों को 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम लगाने पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कुल 1 लाख 8 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। दिल्ली सरकार राजधानी में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए जनता को प्रोत्साहित कर रही है।
हर महीने 4,200 रुपए की बचत
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री योजना के तहत 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर 30 हजार की सब्सिडी देने की योजना को मंजूरी दी है। मंत्री ने बताया कि 3 किलोवाट की सोलर यूनिट लगाने के लिए 90 हजार रुपए का खर्च आता है।
#WATCH | Delhi | Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, "... Under the Prime Minister Surya Ghar Scheme, households installing solar systems of up to 3 kW received a subsidy of Rs 78,000. Now Chief Minister Rekha Gupta has announced an additional Rs 30,000 subsidy from the… pic.twitter.com/iJSdvrpH71
— ANI (@ANI) May 20, 2025
लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से किए जाने वाले गठजोड़ के बाद बैंक से न्यूनतम ब्याज पर लोन लिया जा सकता है। इसके चलते अब लोग आसानी से अपने घर की छतों पर सोलर सिस्टम लगा सकेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को अपनी जेब से कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा और साथ ही हर महीने 4,200 रुपए की बचत कर सकते हैं।
दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए भी इंतजाम
इसके अलावा दिल्ली सरकार प्रदूषण की रोकथाम की भी तैयारियां कर रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए मंत्री मनजिंदर सिरसा ने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए भी कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए गए। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने PWD क्षेत्रों के लिए 70 मैकेनिकल रोड स्वीपर और 210 वाटर स्प्रिंकलर लगाने की मंजूरी दी है। साथ ही 30 मीटर ऊंचे पेड़ों को साफ करने के लिए एंटी-स्मॉग गन की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा MCD की सड़कों पर 250 स्प्रिंकलर लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज: MCD ने हटाया यूजर चार्ज, हाउस टैक्स के बकाए पर भी मिलेगी छूट; पढ़ें पूरी डिटेल
