Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से 4 घंटे में पहुंचेंगे मसूरी, 6100 करोड़ रुपए में बनेगा एलिवेटेड रोड

Traveling from Delhi to Mussoorie will be easy
X

दिल्ली से मसूरी का सफर होगा आसान

Delhi to Mussoorie: दिल्ली से मसूरी जाने वाले टूरिस्टों का सफर आसान होने वाला है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा।

Delhi to Mussoorie: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा, जिससे दिल्ली और मसूरी के बीच सीधी कनेक्टिविटी होगी। इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली से मसूरी घूमने के लिए जाने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा। एलिवेटेड रोड के जरिए दिल्ली से मसूरी का सफर सिर्फ 4 घंटे में तय किया जा सकेगा।

साथ ही दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दवाब भी कम हो जाएगा। मसूरी देहरादून डेवलपमेंट अथॉरिटी (MDDA) के वाइस प्रेसिडेंट बंशीधर तिवारी ने इसकी जानकारी दी। इस परियोजना के लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

2,614 मकानों को गिराया जाएगा

MDDA के वाइस प्रेसिडेंट बंशीधर तिवारी ने बताया कि इस परियोजना के लिए 26 इलाकों में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें रिस्पना और बिंदाल नदियों के किनारे की जमीन भी ली जाएगी, जिसके लिए 2,614 मकानों को तोड़ना पड़ेगा। इसके लिए मकान मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा।

इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस एलिवेटेड रोड के बनने से दिल्ली से मसूरी जाने वाले टूरिस्टों को काफी आसानी होगी। टूरिस्ट दिल्ली से मसूरी का सफर सिर्फ 4 घंटे में पूरा कर पाएंगे। बता दें कि दिल्ली से ज्यादातर लोग घूमने के लिए मसूरी जाते हैं। मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है।

6100 करोड़ रुपए होंगे खर्च

इस परियोजना में 6,100 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें भूमि अधिग्रहण के बदले दिया जाने वाला मुआवजा शामिल है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक जमीन अधिग्रहण के बदले में मुआवजा देने का कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि जमीन अधिग्रहण के बदले प्रॉपर्टी के मालिकों को मुआवजे के रूप में पैसा दिया जाएगा। इसके अलावा मुआवजे के लिए जमीन के बदले जमीन देने पर भी विचार किया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका है, जो कि जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Police: जाम से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दिए सुझाव, 3 जगह फ्लाईओवर बनाने की मांग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story