Rohini Accident: दिल्ली के रोहिणी में SUV कार घर में घुसी, बुजुर्ग महिला घायल, देखें वीडियो

Delhi News Hindi
X

दिल्ली के रोहिणी में SUV ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर।  

Delhi SUV Car Accident: दिल्ली के रोहिणी में घर में घुसकर SUV ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Delhi SUV Car Accident: दिल्ली के रोहिणी में देर रात तेज रफ्तार में SUV कार बेकाबू होकर घर में घुस गई। हादसे में जहां घर का सारा सामान टूट गया, वहीं 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को भी चोटें लगी हैं। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद मौके से आरोपी चालक फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुंरत मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

पूरा मामला रोहिणी सेक्टर-25 का बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि एक मकान में सोमवार रात करीब 1:30 बजे SUV कार बेकाबू होकर एक मकान के अंदर जा घुसी। उस दौरान एक बुजुर्ग महिला बिस्तर पर बैठी हुई थी। एसयूवी की टक्कर से कई सारा सामान बुजुर्ग पर जा गिरा और हल्की चोटें लगी हैं।

CCTV फुटेज में भी सामने आया है कि एक सफेद रंग की ये लग्जरी SUV बेकाबू होकर फुटपाथ पर चढ़ी, फिर जोरदार टक्कर मारते हुए घर केमुख्य गेट को तोड़कर अंदर घुस गई। ऐसा कहा जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गेट के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी घर के अंदर करीब 15-20 फीट तक चली गई है।

नशे में था ड्राइवर-पुलिस

हादसे में बुजुर्ग महिला को मामूली चोटें आईं हैं। वहीं घर का सारा सामान टीवी, फ्रिज, सोफा, अलमारियां सब तहस-नहस हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि संभावना है कि ड्राइवर नशे में था और ड्राइविंग के वक्त फोन पर व्यस्त था, जिसके चलते कार बेकाबू हो गई। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कार का नंबर ट्रेस करके आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story