Delhi Murder: सीलमपुर में पति ने की महिला की हत्या, फिर खुद पहुंचा थाने, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के सीलमपुर में शख्स ने की अपनी पत्नी की हत्या।
Delhi Murder: दिल्ली के सीलमपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सीलमपुर की झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी खुद ही सीलमपुर पुलिस स्टेशन पहुंच गया, जहां पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी के बताए स्थान पर एक टीम को भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि घटनास्थल पर एक महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर पुलिस के साथ ही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची, जहां से टीम ने सबूत इकट्ठे किए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
रविवार सुबह वारदात को दिया अंजाम
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5 बजे एक शख्स ने सीलमपुर थाने पहुंचकर जानकारी दी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है।
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के हौज काजी इलाके से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने मां-बेटे के रिश्ते को शर्मशार कर दिया। यहां पर एक शख्स ने अपनी ही बुजुर्ग मां पर चरित्रहीन होने का गंभीर आरोप लगाया। इतना ही नहीं, आरोपी बेटे ने अपनी मां से मारपीट की और उनके साथ दुष्कर्म भी किया। महिला ने डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन आरोपी बेटे ने दोबारा से अपनी मां के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
