Delhi-NCR Today Live News Update, 1 July 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग खबरें, एक नजर में पढ़ें

दिल्ली एनसीआर की 1 जुलाई की ताजा खबरें पढ़ें।
Delhi-NCR Live News Today, 1 July: दिल्ली-एनसीआर की राजनीति, सरकारी योजनाओं, मेट्रो, ट्रेन, दिल्ली के वायु प्रदूषण-मौसम, दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद-गुरुग्राम-फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें फिर चाहे वह क्राइम, हेल्थ, अस्पताल, पर्यटन स्थल, सरकारी घोषणाओं, जॉब्स आदि किसी भी टॉपिक से जुड़ी हों, आपको यहां संक्षेप में पढ़ने को मिल जाएंगी। इन संक्षिप्त खबरों को विस्तार से पढ़ने का विकल्प भी आपके पास होगा। 'खबर- एक नजर' का यह सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की ओर स्क्रॉल कीजिए और अपने आसपास की घटनाओं के प्रति अपडेट रहिए-
Live Updates
- 1 July 2025 6:46 PM
BJP से निष्कासन के बाद पार्षद सुमन टिंकू राजौरा की घर वापसी
दिल्ली नगर निगम (MCD) की सत्ता में पिछले कुछ सालों में कई नेताओं ने अपनी पार्टी बदली है। वहीं, अब मंगोलपुरी-बी वार्ड से पार्षद सुमन टिंकू राजौरा ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है।
- 1 July 2025 4:39 PM
लापता जेएनयू छात्र नजीब की मां बोलीं, 'आखिरी सांस तक करूंगी इंतजार...'
'आखिरी सांस तक करूंगी इंतजार...', 9 साल से लापता जेएनयू छात्र नजीब की मां बोलीं, SC जाने को भी तैयार। जानिए पूरा मामला
- 1 July 2025 3:29 PM
प्रियदर्शिनी मट्टू हत्याकांड: दोषी की समय से पहले रिहाई पर हाई कोर्ट का SRB को निर्देश
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को प्रियदर्शिनी मट्टू हत्याकांड मामले में दोषी पाए गए संतोष कुमार सिंह की सजा पर संटेंस रिव्यू बोर्ड (SRB) के फैसले को रद्द कर दिया है। हाई कोर्ट ने इस मामले को एक बार फिर से SRB को भेज दिया है। कोर्ट का मानना है कि दोषी में सुधार की संभावना नजर आ रही है। दोषी का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन भी होना चाहिए। बता दें कि SRB ने वर्ष 1996 में कानून की छात्रा प्रियदर्शिनी मट्टू के बलात्कार और हत्या के दोषी संतोष कुमार सिंह को समय से पहले रिहा करने से इनकार कर दिया था। दोषी संतोष कुमार सिंह उम्रकैद की सजा काट रहा है। न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने 14 मई को सुरक्षित रखे गए फैसले पर यह आदेश सुनाया है।
- 1 July 2025 3:08 PM
जेएनयू छात्र नजीब की मां ने कहा, आखिरी दम तक लड़ूंगी
जेएनयू के छात्र नजीब अहमद लापता मामले में कोर्ट ने जहां सोमवार को क्लोजर रिपोर्ट मंजूर कर ली थी, वहीं छात्र की मां फातिमा नफीस ने मंगलवार को सीबीआई और दिल्ली पुलिस दोनों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन पर निशाना साधा। उनका कहना है कि यदि न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाना पड़ा, तो वह ऐसा करेंगी। नजीब अहमद 2016 में लापता हो गया था। घटना से एक रात पहले एबीवीपी के कुछ स्टूडेंट्स के साथ उसकी हाथापाई भी हुई थी।
- 1 July 2025 3:01 PM
60 सेकंड में तोड़ दिया एंटी थेफ्ट सिस्टम और चुरा ली कार
दिल्ली में कार चोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको चिंता में डाल देगा। यह घटना मोटर कंपनियों की ओर से सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों को झुठला रही है। हुआ यह कि सफदरजंग एन्क्लेव में रहने वाले एक शख्स की क्रेटा कार के एंटी थेफ्ट सिस्टम को चोरों ने महज सेकंड में तोड़ दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- 1 July 2025 2:52 PM
महिला ने फर्जी CBI अधिकारी बनकर ठगे लाखों रुपये, अब अरेस्ट
गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से महिला को किया गिरफ्तार, फर्जी CBI अधिकारी बनकर ठगे थे लाखों रुपये। पढ़ें पूरी खबर
- 1 July 2025 2:33 PM
दिल्ली: खास आयु वर्ग के युवाओं को पुलिस नहीं लगा सकेगी हथकड़ी
दिल्ली पुलिस ने अपराधियों को हथकड़ी लगाने के नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत खास आयु वर्ग के युवाओं को बिना कोर्ट की मंजूरी के हथकड़ी नहीं लगाया जा सकता है। जानिए पूरा डिटेल
- 1 July 2025 2:30 PM
गुरुग्राम में बस स्टाफ की गुंडागर्दी, रात में महिला को जबरन नीचे उतारा
गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्राइवेट बस के स्टाफ ने देर रात एक परिवार को जबरन बस से उतार दिया और विरोध करने पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। पढ़ें पूरी खबर
- 1 July 2025 2:26 PM
गैंगस्टर नीरज बवानिया बीमार पत्नी से मिलने आया जेल से बाहर
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवानिया मंगलवार को जेल से बाहर आया। वास्तव में कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस उसको बीमार पत्नी से मिलवाने के लिए बेहद कड़ी सुरक्षा में शादीपुर के अस्पताल में लेकर गई। गैंगस्टर नीरज को केवल पत्नी और उसके डॉक्टर से ही मिलने की अनुमति दी गई है।
- 1 July 2025 2:19 PM
दिल्ली पुलिस ने जब्त किए दो वाहन
दिल्ली पुलिस ने एक पेट्रोल पंप से दो EOL वाहनों को जब्त किया है। ये वाहन अपनी उम्र की सीमा पूरी कर चुके थे।
#WATCH | Delhi Police seized two end-of-life vehicles (ELVs) - 15-year-old petrol and 10-year-old diesel vehicles from a petrol pump.
— ANI (@ANI) July 1, 2025
Ashok Kumar, Traffic Inspector, says "Two motorcycles have been seized from here. As per guidelines, we will hand over to the registered vehicle… pic.twitter.com/p4VE3fOxAU
