Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण ने पार की 'सीमा रेखा', मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया ये आग्रह

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने लोगों से GRAP III की पाबंदियों का पालन करने का आह्वान किया।
देश की राजधानी दिल्ली में फिर से वायु प्रदूषण बढ़ गया है। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 400 के पार रहा। ऐसे में आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि सीएम रेखा गुप्ता की सरकार वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है। यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर आम लोगों से लेकर प्रबुद्ध लोगों तक अपनी चिंताएं व्यक्त कर रहे हैं।
इस पर जब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में GRAP-III लागू है। उन्होंने दिल्ली के नागरिकों से आग्रह किया कि ग्रेप III के प्रतिबंधों का पालन करें। उन्होंने बताया कि निर्माण स्थलों पर निगरानी रखी जा रही है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में भारत स्टेज I, II और III वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है। केवल गैर-प्रदूषणकारी वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति है। उन्होंने कहा कि धूल कम करने और ऊंची इमारतों पर एंटी-स्मॉग गन लगाने का काम चल रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी अल्पकालिक और दीर्घकालिक उपाय कर रही है।
#WATCH | Delhi Environment Minister Manjinder Singh Sirsa says, "GRAP-III is implemented in Delhi and I urge the citizens of Delhi to comply with the restrictions. The construction sites are being monitored. To decrease vehicular pollution, there a ban on the entry of Bharat… pic.twitter.com/gmHCw6Jsca
— ANI (@ANI) November 12, 2025
बीजेपी ने किया दिल्ली सरकार का बचाव
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मैं पहले से यह बात कह रहा हूं कि दिल्ली के प्रदूषण का एक कारण नहीं है, अनेक कारण हैं, जिसमें पंजाब की पराली और अन्य चीजें भी हैं। दिल्ली में भाजपा सरकार को आए हुए अभी 8 महीने ही हुए हैं और प्रदूषण से निपटने के लिए हमारी सरकार गंभीरता से काम कर रही है।
मैं ये बात पहले से कह रहा हूं कि दिल्ली के प्रदूषण का एक कारण नहीं है, अनेक कारण हैं। जिसमें पंजाब की पराली और अन्य चीजें भी हैं। दिल्ली में भाजपा सरकार को आये हुए अभी 8 महीने ही हुए हैं और प्रदूषण से निपटने के लिए हमारी सरकार गंभीरता से काम कर रही है।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 12, 2025
प्रदेश अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/zdua6i8o0o
सौरभ भारद्वाज ने कसा तंज
आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक मीडिया पोस्ट को शेयर करते लिखा कि ये 17वें 'केस इन पॉइंट' के लिए है। मैं लोगों से राइट टू ब्रीथ और राइट टू असेंबल क्लीन एयर के बारे में लिख रहा हूं। उन्होंने आगे लिखा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के लिए स्वच्छ हवा का आदेश देने में 40 साल लगा दिए। फिर भी, धुंध बनी रहती है, जज उसमें दौड़ते हैं और समाधान की मांग करने वालों को हिरासत में ले लिया जाता है।
दरअसल, राइट टू ब्रीथ समेत कई संगठनों ने दिल्ली वायु प्रदूषण के खिलाफ बीते रविवार को इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। लेकिन, दिल्ली पुलिस ने अनुमति न लेने के कारण इंडिया गेट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी इंडिया गेट पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई के बाद से सोशल मीडिया पर लोग वायु प्रदूषण को लेकर और भी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखी परेशानियां
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर एमसी मेहता मामले में पर्यावरण संबंधित समूहों की तरफ से याचिकाओं पर सुनवाई की। सभी पक्षों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा को पराली जलाए जाने के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों पर स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर
