Delhi Air Pollution: दिल्ली के इन इलाकों में GRAP-3 की पाबंदियां फेल; कल होगी 'सुप्रीम' सुनवाई

Delhi air pollution
X

सुप्रीम कोर्ट वायु प्रदूषण पर कल करेगा सुनवाई। 

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को लागू किया था। इसके बावजूद वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में ग्रैप 4 को लागू करने की मांग उठ रही है।

देश की राजधानी दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 400 के पार रहा है। यह दर्शाता है कि राजधानी में GRAP-3 की पाबंदियां नाकाम साबित हो रही हैं। पर्यावरण प्रेमी पहले से ग्रैप 4 के चरण को लागू करने की मांग कर रहे हैं। यह मांग देश के शीर्ष न्यायालय के समक्ष भी दोहराई गई। माननीय सर्वोच्च न्यालय दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर कल यानी सोमवार को सुनवाई करेगा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज रविवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 385 दर्ज किया गया है। धौला कुआं जैसे कई क्षेत्र हैं, जहां की हवा बेहद ज्यादा प्रदूषित है। यहां का एक्यूआई 338 है। धौला कुआं के अलावा आनंद विहार, अलीपुर और अशोक विहार में भी एयर क्वालिटी में गिरावट आ रही है। यहां का एक्यूआई 400 से 415 के बीच रहा है। चांदनी चौक का एक्यूआई 420 और द्वारका का एक्यूआई 378 दर्ज किया गया।

एनसीआर के शहरों का हाल
एनसीआर के शहरों में रहने वाले लोग भी दूषित हवा में सांस लेने को विवश हैं। नोएडा में एक्यूआई 435 के पार पहुंच गया है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में 452, गाजियाबाद में 448 और गुरुग्राम में एक्यूआई 377 दर्ज किया गया है। कुल मिलाकर दिल्ली समेत पूरा एनसीआर फिलहाल वायु प्रदूषण से जूझ रहा है।

सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार से पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए उठाए गए कदमों पर स्टेट्स रिपोर्ट मांगी थी। शीर्ष न्यायालय के समक्ष एक वकील ने आग्रह किया था कि दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-4 लागू होना चाहिए। शीर्ष न्यायालय ने इस पर विचार करने की बात कहकर सुनवाई के लिए 17 नवंबर की तारीख तय की थी। यहां क्लिक कर पढ़े संबंधित खबर

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story