Delhi Covid Cases: दिल्ली में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, सिर्फ एक हफ्ते में आए 99 केस; अब तक 104 एक्टिव मामले

More than 100 active cases of corona in Delhi
X

दिल्ली में कोरोना के 100 से ज्यादा एक्टिव मामले

Corona Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में दिल्ली के अंदर 99 कोरोना के केस आए हैं।

Corona Cases In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस से तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 100 से ज्यादा नए मामले आए हैं। इनमें से 99 मामले सिर्फ पिछले एक हफ्ते के अंदर आए हैं। जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के कुल 104 एक्टिव मामले हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 19 मई के बाद से 99 मामले सामने आए हैं। इसको लेकर दिल्ली सरकार की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। वहीं, डाक्टरों का कहना है कि इन मामलों से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी में चूक नहीं करनी चाहिए।

दिल्ली में अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने पहले ही अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। शहर के सभी अस्पतालों को सभी जरूरी तैयारी करने के लिए कहा गया है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और वैक्सीन को उपलब्धता सुनिश्चचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार इस स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर किसी मरीज की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आती है, तो उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए LNJP अस्पताल भेजे जाएं।

केरल में सबसे ज्यादा मामले
इस समय देश में सबसे ज्यादा मामले केरल में आए हैं। यहां पर 430 एक्टिव केस पाए गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है, जहां पर 209 मामले आए हैं। इसके तीसर नंबर पर दिल्ली है, जहां पर 104 एक्टिव मामले पाए गए हैं। वहीं, गुजरात 83 एक्टिव केस के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं, अब तक कोरोना की इस लहर में 4 लोगों को मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 11 बजे तक पूरे देश में कुल 1009 एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi News: कालकाजी में दर्दनाक हादसा, पार्क में खेलते समय करंट की चपेट आने से मासूम की मौत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story