Delhi News: कालकाजी में दर्दनाक हादसा, पार्क में खेलते समय करंट की चपेट आने से मासूम की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi News: दिल्ली में एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। कालकाजी में पार्क में खेल रहे एक 9 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना उस दौरान हुई, जब वह बच्चा पार्क में खेल रहा था और उसी समय उसकी गेंद बिजली के खंभे पास चली जाती है। इसके बाद वह बच्चा खंभे के पास से गेंद उठाता है, उसी दौरान खंभे में लगे स्विचबोर्ड से संपर्क में आ जाता है जो कि खुला हुआ था। खुले स्विचबोर्ड से करंट लगने की वजह से मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी।
शनिवार की रात को हुआ हादसा
यह हादसा बीते शनिवार की रात को हुई। पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात करीब 9:30 बजे पीसीआर कॉल मिली थी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो पता चला कि कालकाजी के DDA फ्लैट में रहने वाला आर्यमन पार्क में खेल रहा था। इस दौरान उसकी गेंद बिजली के खंभे के पास चली गई और वह उसे उठाने के लिए जाता है।
गेंद निकालते समय बच्चे ने गलती से खुले स्विचबोर्ड को छू लिया, जिसकी वजह से उस तेज झटका लगा। बच्चे के परिजनों ने वहां पर मौजूद लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
इन लोगों को खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना को लेकर पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कालकाजी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ BNS की धारा 289 और 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पार्क में बिजली के बुनियादी ढांचे के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालने वाले लोगों को पहचान करने में जुटे हुए हैं। इस मामले की जांच जा रही है। अभी तक इस मामले पर दिल्ली नगर निगम (MCD) की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: गुटखा थूकने को लेकर पड़ोसियों में विवाद..., तीखी बहस के बीच मारी गोली; 1 गिरफ्तार