Delhi Metro: सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली मेट्रो में किया सफर, बताई ये वजह

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली मेट्रो में सफर कर यात्रियों से भी की बातचीत।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर दिल्ली मेट्रो में सफर किया। उन्होंने दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन से मेट्रो पकड़ी, इसके बाद लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन पर पहुंची। इस सफर के दौरान सीएम ने मेट्रो यात्रियों से बातचीत की। इसके उपरांत सोशल मीडिया अकाउंट पर दिल्ली मेट्रो में सफर करने की पीछे की वजह भी साझा की।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 24 दिसंबर 2002 को दिल्ली मेट्रो का शुभारंभ किया था। वे स्वयं दिल्ली मेट्रो के पहले यात्री बने। यह केवल एक उद्घाटन नहीं था, बल्कि दिल्ली के भविष्य को दिशा देने वाला एक ऐतिहासिक क्षण था। अटल जी ने मेट्रो को केवल एक ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि आधुनिक सोच, पारदर्शी व्यवस्था और जिम्मेदार शहरी विकास का आधार माना।'
उन्होंने आगे लिखा, 'आज उनकी जन्मजयंती पर दिल्ली गेट से लाजपत नगर तक की यह मेट्रो यात्रा उसी दूरदर्शी सोच को श्रद्धांजलि है। यह यात्रा याद दिलाती है कि मजबूत निर्णय और साफ नीयत कैसे आने वाली पीढ़ियों के लिए समाधान बन जाते हैं। सफर के दौरान युवा साथियों और यात्रियों से संवाद का अवसर मिला और मेट्रो के माध्यम से दिल्ली को हो रहे लाभों पर सार्थक बातचीत हुई। अटल जी ने दिल्ली को आज के लिए नहीं, आने वाले कल के लिए गढ़ा। दिल्ली मेट्रो उसी सोच की जीवंत विरासत है, जहां सुशासन, सुविधा और भविष्य की तैयारी एक साथ चलती है।'
पीएम मोदी ने भी की थी सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल यानी बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण-V (A) परियोजना के तहत तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा था, 'दिल्ली के बुनियादी ढांचे को मिला बड़ा बढ़ावा! दिल्ली मेट्रो के चरण V(A) परियोजना के अंतर्गत तीन नए कॉरिडोर के लिए कैबिनेट की मंजूरी से राजधानी का मेट्रो नेटवर्क विस्तारित होगा, जिससे जीवनयापन सुगम होगा और भीड़भाड़ कम होगी।' इस परियोजना से जुड़ी तमाम डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
लाजपत नगर में अटल कैंटीन का किया उद्घाटन
बता दें कि लाजपत नगर पहुंचने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन योजना का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह योजना दिहाड़ी मजदूर, श्रमिकों और कम आए वाले परिवारों को सम्मान के साथ भोजन उपलब्ध कराने की है। इन अटल कैंटीन में सिर्फ 5 रुपये में पौष्टिक खाना दिया जाएगा। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
