Delhi Power Cut: 15 जुलाई तक सोनिया विहार समेत इन इलाकों को नहीं मिलेगी पूरी बिजली

BSES Power Cut 14 to 15 July
X

दिल्ली में 15 जुलाई तक के लिए बिजली कटौती का शेड्यूल जारी। 

Delhi Power Supply Issues: दिल्ली में लगातार बिजली कट लग रहे हैं। अब बीएसईएस ने 15 जुलाई तक के लिए बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। आपका क्षेत्र इस सूची में है या नहीं, आगे जानिये...

मानसून की बारिश के बाद दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया है। आज रविवार है, लिहाजा लोग घरों में बैठकर चाय पकोड़ों का स्वाद ले रहे होंगे। लेकिन, इन्वर्टर न रखने वाले लोगों को परेशानी आना लाजमी है। दरअसल, आज कई इलाकों में बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कंपनियों की मानें तो 14 और 15 जुलाई को भी कुछ इलाकों में डेढ़ से दो घंटे के कट लगाए जाएंगे। ऐसे में सलाह है कि आप बिजली कंपनियों की ओर से जारी शेड्यूल नोट कर लें ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज 13 जुलाई को बवाना के सेक्टर-4 के डी ब्लॉक में 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कट लगा है। जलपुरा क्षेत्र में भी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे की बिजली सप्लाई प्रभावित है। यही नहीं, आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्रों के साथ ही कमर्शियल संस्थानों और रेजिडेंशियल एरिया में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह बिजली कटौती रखरखाव और सुधार कार्यों के अंतर्गत की जा रही है।

14 जुलाई को इन इलाकों में लगेगा बिजली कट

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटड के मुताबिक, सोनिया विहार के करावल नगर के C-1 ब्लॉक के पुस्ता नंबर दो और पुस्ता नंबर 3 में सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। यमुना विहार में भी सुबह 10:07 बजे से 12:07 बजे तक घोंडा पट्टी चौहान ब्लॉक वी में बिजली कट की जाएगी।

15 जुलाई को इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल

बीएसईएस ने 15 जुलाई के लिए भी बिजली कट का शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत नंदनगरी में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सब स्टेशन पर सिविल वर्क की वजह से बिजली कट की जाएगी। इससे कबीर नगर के ए, बी और सी ब्लॉक में दो घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। यमुना विहार में भी 10:07 से 12:07 बजे के बीच चौहान बांगड़, जाफराबाद, मौजपूर इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित रहने की सूचना दी गई है।

बिजली सप्लाई बेहतर करने को पावर कट?

बिजली कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में बिजली सप्लाई को बेहतर करने की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इस दिशा में जहां सब स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है, वहीं बिजली की पुरानी तारों को भी बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि तय शेड्यूल के भीतर कार्य पूरा किया जा रहा है। आगे भी, तय शेड्यूल के भीतर ही कार्य पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न आए।

बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता ने बीते शनिवार को दिल्ली को ओवरहेड वायर मुक्त बनाने के लिए अभियान की शुरुआत की थी। अधिकारियों ने बताया था कि दिल्ली में अगले 5 सालों की बिजली आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए 4 नए सब स्टेशन बनाने का फैसला लिया गया है। यहां क्लिक कर पढ़िये पूरी खबर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story