Power Cut: दिल्ली को बिजली कटों से निजात दिलाने की तैयारी, बनेंगे नए सब स्टेशन

power cut free city
X

दिल्ली को नो पावर कट सिटी बनाने की तैयारी। 

दिल्ली सरकार ने अगले पांच साल में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए अहम कदम उठाया है। जानिये दिल्ली के कौन-कौन से इलाकों के लोगों को बिजली कटों से मुक्ति मिल जाएगी।

दिल्ली में बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर लोगों को बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। जानकारों की मानें तो पिछले 15 सालों में बिजली की मांग में करीब 4 हजार मेगावाट की वृद्धि देखी गई है। वहीं, अगले पांच सालों में यह डिमांड 15 हजार मेगावाट तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में केंद्र और दिल्ली सरकार हर घर हर नल तक पानी पहुंचाने की कवायद में जुटी है, वहीं बिजली के क्षेत्र में भी अहम कदम उठाने का निर्णय लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार के ऊर्जा विभाग ने दिल्ली के चार इलाकों में 220 केवी के चार नए सब स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है। वर्तमान की बात करें तो ट्रांसको लिमिटेड के 400 KV के तीन और 220 KV के 43 सब स्टेशन हैं। इन सभी सब स्टेशनों से 12 हजार मेगावाट तक की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकती है।

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल 19 जून को दिल्ली में सर्वाधिक 8556 मेगावाट बिजली की खपत थी। राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने, इलेक्ट्रिक ट्रेनों की संख्या बढ़ने, मेट्रो रूट में विस्तार होने से दिल्ली को आने वाले समय में और भी अधिक बिजली की आवश्यकता पड़ेगी। ऐसे में इस जरूरत को पूरा करने के लिए अभी से प्रयास शुरू हो चुके हैं।

इन जगहों पर बनेंगे 4 नए सब स्टेशन

महारानी बाग, सरोजनी नगर, महरौली और बुढेला में 220 केवी के नए सब स्टेशन बनाए जाएंगे। महारानी बाग सब स्टेशन से आईपी एक्सटेंशन और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति की जाएगी। सरोजनी नगर में बनने वाले सब स्टेशन से नौरोजी नगर के सरकारी आवासीय और कामर्शियल परियोजनाओं को बिजली आपूर्ति दी जाएगी। इसके अलावा यह सब स्टेशन एम्स परिसर की आवश्यकताओं को भी पूरा करेगा। इसके अलावा एनडीएमसी एरिया में भी बिजली आपूर्ति होगी।

महरौली के नए सब स्टेशन की बात करें तो इस एरिया से बिजली किल्लत की समस्या का पूरी तरह से समाधान हो जाएगा। बुढेला के नए सब स्टेशन से पश्चिमी दिल्ली में बिजली आपूर्ति बेहतर हो जाएगी। वर्तमान में नजफगढ़ और पप्पनकलां एक और दो सब स्टेशन से ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में इन सब स्टेशनों पर ज्यादा लोड रहता है। अधिकारियों का कहना है कि इन सभी चार सब स्टेशनों को मिलाकर 2000 किलोवाट एक्सट्रा बिजली सप्लाई मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story