Artificial Rain: दिल्ली में 5 बार कराई जाएगी कृत्रिम बारिश, आएगा इतना खर्चा

artificial rain delhi timing cost
X

दिल्ली में जल्द कराई जाएगी कृत्रिम बारिश

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए कृत्रिम बारिश को ब्रह्मास्त्र बताया जा रहा है। जानिये इस पर आने वाले खर्चे से लेकर प्रक्रिया तक की पूरी जानकारी...

दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। सीएम रेखा गुप्ता ने बीते मंगलवार को वायु प्रदूषण शमन कार्ययोजना 2025 लॉन्च कर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी दी थी। दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराना भी इस योजना का अहम हिस्सा है।

पर्यावरण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कृत्रिम बारिश के लिए पांच परीक्षण कराने की योजना बनाई गई है। मतलब यह कि बादलों पर एक से डेढ़ घंटे के अंतराल में कुल 5 बार रसायन छिड़के जाएंगे। यह बारिश कब और कहां होगी, यह अभी तय नहीं है। लेकिन, कृत्रिम बारिश के लिए उपयुक्त समय आते ही इसका प्रयोग करना तय है।

बाहरी इलाकों में हो सकती है कृत्रिम बारिश

उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट समेत कई क्षेत्रों में उड़ानों पर प्रतिबंध है। ऐसे में उम्मीद है कि कृत्रिम बारिश के लिए रसायन का छिड़काव करने के लिए होने वाली उड़ानें शहर के किसी बाहर क्षेत्र में सुनिश्चित की जा सकती है। यह फैसला आईआईटी कानपुर इस योजना पर कार्य कर रहा है, लिहाजा वे ही इन क्षेत्रों का चयन करेगा।

कृत्रिम बारिश पर आएगा कितना खर्चा

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 3 जून को वायु प्रदूषण शमन कार्ययोजना 2025 लॉन्च करते हुए जानकारी दी थी कि कृत्रिम बारिश के लिए मंजूरी दे दी गई है। अधिकारियों की मानें तो कृत्रिम बारिश के लिए एक दिन में 5 परीक्षण होंगे और कुल खर्चा 2.75 करोड़ रुपये आएगा। इसके अलावा अन्य उपकरणों के लिए भी 55 से 60 लाख रुपये का खर्चा शामिल किया गया है।

दिल्ली वायु प्रदूषण के खिलाफ एक्शन प्लान

- मेट्रो स्टेशनों पर 2300 इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती

- छह माह के अंतराल पर पीयूसी केंद्रों का ऑडिट

- सबसे प्रदूषित 13 क्षेत्रों में मिस्ट स्प्रेयर की तैनाती होगी

- एक नवंबर से ईंधन मानकों वाली गाड़ियों को प्रवेश मिलेगा

- 70 नई रोड क्लीनर मशीनें खरीदी जाएंगी, 30 वाटर टैंकर साथ रहेंगे

- हाईराइज बिल्डिंग्स पर एंट्री स्मॉग गन लगाना अनिवार्य किया गया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story