दिवाली... हाउ द जोश?: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा तो आप ने बीजेपी को घेरा, यूजर्स ने दिया 'करारा' जवाब

rising air pollution in Delhi ahead of Diwali
X

दिवाली से पहले वायु प्रदूषण बढ़ने पर आप ने बीजेपी को घेरा

दिल्ली के कुछ स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार हो गया है। आप ने इसे लेकर बीजेपी को घेरा तो ज्यादातर यूजर्स ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर तीखा पलटवार कर दिया।

दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा में जहर घुलने लगा है। धनतेरस के बाद आज कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज हुआ है। आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर दिल्ली की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आनंद विहार का एक्यूआई लेवल अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।

खास बात है कि उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स भी मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे हैं। कई यूजर्स जहां बीजेपी के दावों पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं ज्यादातर यूजर्स दिल्ली बीजेपी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

आप दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली- आनंद विहार AQI - 406' इस पोस्ट में दर्शाया गया है कि पीएम 2.5 406 दर्ज हुआ है, जबकि पीएम 10 की संख्या 782 दर्ज हुई है। लंबे समय तक ऐसी आबोहवा के संपर्क में रहने से लोगों को सांस संबंधी बीमारी हो सकती है।

यही नहीं, आम आदमी पार्टी ने भी अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि दिल्ली में AQI 400 पार कर चुका है। दिल्ली के तमाम इलाकों में AQI बढ़ता ही जा रहा है लेकिन अब भी रेखा गुप्ता की चार इंजन सरकार आपको अलर्ट मोड पर नहीं दिखेगी। रेखा गुप्ता जी फोटोशूट करवाने में व्यस्त हैं। भाजपा सरकार ने दिल्लीवालों को अपने हाल पर छोड़ दिया है।

यूजर्स आपस में भिड़े

आम आदमी पार्टी के इन आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स आपस में भिड़ गए। एक्स यूजर्स संदीप जायसवाल ने लिखा कि पंजाब की पराली से ऑक्सीजन निकलता है। थोड़ा दिल्ली में पंजाब की पराली जला देना शायद दिल्ली की हवा सही हो जाए। बता दें कि दो दिन पहले पंजाब से पराली जाने की फोटो सामने आई थी। पंजाब में पराली जलने से ही दिल्ली एनसीआर तक वायु प्रदूषित होती है। संदीप ने उसी को लेकर यह तंज कसा है।

वहीं दिलीप तंवर ने पूछा कि पंजाब में फिर पराली जलानी शुरू कर दी तुमने? विकास ने लिखा कि केजरीवाल की सरकार में तो पूरी दिल्ली का एक्यूआई 10 के आसपास रहता था। भाजपा की सरकार आते ही AQI 500, 700 पहुंच गया। आम आदमी पार्टी के नेताओं का मतलब भाजपा वाले अपने बैग में प्रदूषण को भर कर लाए थे? अगर थोड़ी बहुत इज्जत होती तो पिछले 11 साल का रिकॉर्ड उठा लिया होता।


भाखन ने लिखा, कल रात 1000 के पार जाना चाहिए। इतने पटाखे जलाएंगे ये भक्त। विमल चामोली ने लिखा, दो दिन और नजर बनाए रखिये, 999 पार जाएगा। पर सुकून से दिवाली तो माना पाएंगे। इसी प्रकार ज्यादातर यूजर्स आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के कुछ स्थानों पर एक्यूआई 200 से 250 के बीच है, वहीं कुछ स्थानों पर 300 से 350 के बीच है। वहीं, सरकार ने भी वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने की दिशा में अहम कदम उठा रही है। यहां क्लिक कर पढ़िये संबंधित खबर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story