तस्करों के हौसले बुलंद : प्रशासन की उदासीनता का उठा रहे फायदा, अंतर्राज्यीय स्तर पर कर रहे लकड़ी तस्करी

Wood smuggling, interstate level, Forest Department, Revenue Department, Batouli news, chhattisgarh news 
X
अवैध लकड़ी तस्करी
सरगुजा में लकड़ी तस्कर के हौसले बुलंद हैं। वे फिल्मी स्टाइल में अधिकारियों की नाक के नीचे से लकड़ियों की दूसरे राज्यों अवैध तस्करी कर रहे हैं।

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में लकड़ी तस्कर के हौसले बुलंद हैं। वे फिल्मी स्टाइल में अधिकारियों की नाक के नीचे से लकड़ियों की दूसरे राज्यों अवैध तस्करी कर रहे हैं। वहीं अधिकारी-कर्मचारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बतौली से बड़े स्तर पर दूसरे राज्यों में लकड़ियों की तस्करी हो रही है। इसकी जानकारी क्षेत्रीय अधिकारियों को भी है लेकिन इसके बावजूद भी न तो राजस्व विभाग और न ही वन विभाग इसके खिलाफ कोई एक्शन ले रहा है।

तस्करी का गढ़ बना ग्राम विशुनपुर

बता दें कि, ग्राम विशुनपुर में धड़ल्ले से लकड़ी की तस्करी हो रही है। यहां पर तस्करों ने ग्रामीणों को लालच देकर उन्हें अपने पक्ष में कर लिया है। बिना किसी शासकीय आदेश के वे नीलगिरी, खम्हर, सेमर और सराई के इमारती लकड़ियों की तस्करी ट्रकों में उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में भेज रहे हैं। मामले में एसडीएम और तहसीलदार भी चुप्पी साधे बैठे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story