यहां दो दशक बाद शुरू हुआ साप्ताहिक बाजार : लाल आतंक के साये में जी रहे थे ग्रामीण, सुरक्षा के लिए जवान तैनात

Weekly market started, after two decades, red terror, Pujari Kanker, Bijapur news, chhattisgarh news 
X
जवानों की सुरक्षा के बीच फिर शुरू हुआ साप्ताहिक बाजार
धुर नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर में दो दशकों बाद साप्ताहिक बाजार दोबारा शुरू हुआ। इससे ग्रामीण काफी खुश हैं। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में धुर नक्सल प्रभावित इलाकों की तस्वीरें अब बदलने लगी हैं। बीजापुर जिले का पुजारी कांकेर इलाका भी कभी नक्सलियों की हिंसा से प्रभावित था। इससे ग्रामीणों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

उल्लेखनीय है कि, नक्सलियों के घोषित-अघोषित प्रतिबंधों और ग्रामीणों पर लगाई गई आर्थिक नाकेबंदी के चलते साप्ताहिक बाजार बंद हुआ करते थे। इससे ग्रामीणों को अपने वनोपज और रोजमर्रा की सामग्री के लिए 30-40 किमी दूर पैदल चलकर उसूर-चेरला होते हुए तेलंगाना जाना पड़ता था।

Villagers at the weekly market
साप्ताहिक बाजार में ग्रामीण

बस सेवा संचालन से कम हुई ग्रामीणों की परेशानियां

इलाके में नक्सल उन्मूलन के लिए स्थापित सुरक्षा कैंप और सड़क निर्माण से आवाजाही शुरू हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि इससे उनकी पहुंच जिला और ब्लॉक मुख्यालय तक होने लगी है। जिला प्रशासन के सहयोग से पुजारी कांकेर तक बस सेवा भी शुरू कर दी गई है।

साप्ताहिक बाजार शुरू होने से ग्रामीण खुश

सोमवार को ग्रामीणों और सुरक्षाबलों की पहल पर दो दशक बाद फिर से साप्ताहिक बाजार की शुरुआत की गई। साप्ताहिक बाजार में पुजारी कांकेर और आस-पास के ग्रामीणों ने अपनी जरूरत की सामाग्री खरीदी। वहीं स्थानीय उपज को बाजार में बेचने के लिए रखा था। पुजारी कांकेर में साप्ताहिक बाजार शुरू होने से वनोपज से जुड़े स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story