ग्रामीणों ने ली जंगल सुरक्षा की जिम्मेदारी : पेड़ों की कटाई और अतिक्रमण से बचाने के लिए गए फैसले

Villagers, responsibility, protecting forest,  Lormi news, chhattisgarh news 
X
ग्रामीणों की बैठक
लोरमी के निवासखर गांव के लोगों ने जंगल की सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी खुद ली है। इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव भी पारित किया है। 

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत ग्राम निवासखर के ग्रामीणों ने बैठक लेकर जंगल की सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी खुद ली। इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव भी पारित किया है।

यह बैठक ग्राम के सरपंच रामकुमार आर्मो की अध्यक्षता और सामुदायिक वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह के पहल पर लिया गया। इस बैठक में गांव के सभी लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने मिलकर जंगल सुरक्षा के लिए कई फैसले लिए हैं। जो इस प्रकार-

1. गांव के जंगल को पेड़ों की कटाई और अतिक्रमण से बचाना।
2. जंगल में आग लगाने वालों पर 2000/- रुपए जुर्माना लगानाl
3. प्रतिदिन 20-25 के समूह में जंगल में भ्रमण और आग लगने की स्थिति में नियंत्रण करना। साथ ही कोई व्यक्ति सुरक्षा के लिए जंगल नहीं जाता है तो उस पर 200/- रुपए का जुर्माना लगाना।
4. जल संरक्षण हेतु नदी में दो स्थानों पर बोरी बंधान बनाने का प्रस्ताव।

ये रहे मौजूद

इसके अतिरिक्त पूर्ण शराब बंदी कर, दोषियों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया। बैठक में परिक्षेत्र अधिकारी सुरही विक्रांत कुमार भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने उनसे भूअभिलेख में सुधार करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निवेदन किया। साथ ही पुराने वनरक्षक भवन को सामुदायिक वन प्रबंधन समिति के संचालन के हेतु देने ज्ञापन सौंपा गया।

पहली बार किसी गांव के ग्रामीणों ने लिया इस तरह का फैसला

बता दें कि, वन अधिकार अधिनियम 2006 के लागू होने के बाद यह पहली बार है जब एटीआर सहित पूरे बिलासपुर संभाग में इस प्रकार स्वस्फूर्त ढंग से ग्रामीणों ने फैसला लिया। इस दौरान परिक्षेत्र सहायक राजक और जकड़बंधा, परिसर रक्षक राजक सहित पैदल गार्ड और अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story