निकाय चुनाव में आए गजब नतीजे : दो प्रत्याशियों को मिले समान वोट, पर्ची निकालकर की गई विजेता की घोषणा 

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर नगर पंचायत में दो उम्मीदवारों को सामान वोट मिलने के चलते टाई हो गया। जिसके बाद पर्ची निकालकर जीतने वाले के नाम की घोषणा की गई। 

Updated On 2025-02-16 10:10:00 IST
निर्वाचित पार्षद मुकेश तायल

इमरान खान- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर नगर पंचायत का वार्ड क्रमांक 4 टाई हुआ। यहां के दोनों नों प्रत्याशीयों को 156-156 मत पर्ची से मिले हैं। जिसके बाद पर्ची निकाला गया जिसमें मुकेश तायल का नाम निकला। इस तरह तायल पार्षद बन गए। बता दे कि, दोनों उम्मीदवार नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद के दावेदार थे। 

नगर पंचायत प्रतापपुर का वार्ड क्रमांक 4 शुरू से ही चर्चा में रहा है। यहां से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी और मंडल अध्यक्ष मुकेश तायल चुनाव लड़ रहे थे। शनिवार को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। जिसमें प्रतापपुर नगर पंचायत से अजब गजब नतीजे सामने आए। यहां के दोनों प्रत्शियों को सामान वोट 156-156 मिले। 

पर्ची निकालकर तय की गई जीत 

दोनों प्रत्याशियों को सामान वोट मिलने के चलते टाई हो गया। जिसके बाद पर्ची निकालकर जीतने वाले की नाम की घोषणा की गई। पर्ची में मुकेश तायल का नाम निकला और इस प्रकार मुकेश वार्ड पार्षद बन गए। दोनों उम्मीदवार नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद के दावेदार थे।

Similar News

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग