नगरीय निकाय चुनाव : आरक्षण प्रक्रिया हुई पूरी, जीपीएम जिले में 5-5 वार्ड आरक्षित 

Urban body elections, Reservation process completed, GPM district, chhattisgarh news 
X
नगरीय निकाय चुनाव
गौरेला- पेंड्रा- मरवाही जिले में नगरीय निकाय चुनावों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है जहां तीनों नगरीय निकायों के 5-5 वार्ड आरक्षित हुए हैं।

आकाश पवार-पेंड्रा। गौरेला- पेंड्रा- मरवाही जिले में नगरीय निकाय चुनावों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है जहां तीनों नगरीय निकायों के 5-5 वार्ड आरक्षित हुए हैं। जिला बनने के बाद जहां पहले पेंड्रा और गौरेला नगर पंचायतों को नगर पालिका में अपग्रेड किया गया है तो वहीं अब पेंड्रा नगर पालिका, गौरेला नगरपालिका के रूप में चुनाव होंगे और मरवाही जो पहले ग्राम पंचायत खी अब नगर पंचायत के लिए यहां चुनाव होने जा रहे हैं।

चुनाव के लिए तीनों ही नगरीय निकायों में 15-15 वार्ड बनाए गए हैं जिनके लिए आरक्षण प्रक्रिया जिला कलेक्टर लीना मंडावी की मौजूदूगी में सभी दलों के नेताओं और मीडिया के समक्ष आरक्षण की प्रक्रिया खत्म हुई। तीनों निकायों में प्रत्येक में 5 वार्ड आरक्षित घोषित किए गए हैं। इसके बाद सबकी नजर अब निकायों के अध्यक्षों के आरक्षण पर टिकी है जो राज्य स्तर पर होनी है। आरक्षण प्रक्रिया के बाद बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकार द्वारा प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए तीनों निकायों में बीजेपी का परचम लहराए जाने का विश्वास जताया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story