दंतैल हाथी ने ली जान : शादी से लौट रहे युवकों पर किया हमला, एक की मौत...

Tusk elephant took life of young man
X
दंतैल हाथी ने ली युवक की जान
शादी समारोह से वापस लौट रहे दो ग्रामीणों पर हाथी ने हमला कर दिया। इस हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं स्कूल में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला निकलकर सामने आया है।

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शादी समारोह से वापस लौट रहे दो ग्रामीणों पर हाथी ने हमला कर दिया। इस हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई वहीं वहीं दूसरे ग्रामीण ने किसी तरह हाथी से बचकर अपनी से जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार, बगीचा वन परिक्षेत्र के पसिया गांव में दो भाई शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे। तभी अचानक एक दंतैल हाथी ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। इस हमले में खिलेश्वर नागवंशी की मौत हो गई और दूसरे भाई ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। हमले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी वहीं मौके पर पुलिस मौजूद है।

स्कूल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म

वहीं स्कूल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला निकलकर सामने आया है। जब छात्रा प्रेगनेंट हुई तब जाकर कहीं मामले खुलासा हुआ और परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story