अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली : चालक की मौत, दो घायल 

Tractor-trolley overturned uncontrollably, accident, Balodabazar news, chhattisgarh news 
X
घटनास्थल की तस्वीर
बलौदाबाजार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ग्राम सर्रा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ग्राम सर्रा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक राधेश्याम यादव (25) की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम दतान से देवसुंदरा जाने वाले मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ग्राम सर्रा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक राधेश्याम यादव (25) की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर रफ्तार में थी इस वजह से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया।

पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की

घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story