CG की संक्षिप्त खबरें (11 March) : ED की कार्रवाई का विरोध करेगी कांग्रेस, दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
ED की कार्रवाई का विरोध करेगी कांग्रेस
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED की कार्रवाई का आज कांग्रेस विरोध करेगी। प्रदेशभर में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता ED और भाजपा का पुतला दहन करेंगे।
दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
रायपुर में दो दिवसीय रोजजार मेले का आयोजन किया गया है। 11-12 मार्च को मल्टीलेवल पार्किंग, घड़ी चौक, रायपुर में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन होगा। 12 वीं पास युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। निजी क्षेत्र की कंपनी टेक्नोटास्क बीपीओ रायपुर द्वारा 150 से अधिक कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) पदों पर भर्ती की जाएगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 11 वां दिन
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 11 वां दिन है। दिन की शुरुआत से ही सदन में हंगामे के आसार हैं। ED की कार्रवाई को लेकर विपक्ष आज फिर हंगामा कर सकती है। महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। आंगनबाड़ी, पेंशन योजना,धान खरीदी और राशन दुकान से संबंधित जुड़े मुद्दे उठाये जाएंगे।
