CG की बड़ी खबरें : रायपुर में चाकूबाज लड़कियां, मितानिनें बनीं रणचण्डी, उधार की झोपड़ी में स्कूल

chhattisgarh news in hindi, raipur, chhattisgarh, छत्तीसगढ़ न्यूज
X
आज की बड़ी खबरें
रायपुर में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। सूरजपुर जिले से मितानिनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

शुक्रवार की बड़ी खबरें

राजधानी में चाकूबाज लड़कियां

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है। गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकि आरोपियों के खिलाफ भी FIR दर्ज कर तलाश की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...

मितानिनें बनीं रणचण्डी

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से मितानिनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। सभी मितानिन हड़ताल ख़त्म करने के बाद आवेदन देने के लिए CHMO ऑफिस आवक जावक शाखा में आवेदन देने पहुंची हुई थी। इसी बीच डाक लेने वाले जोयस लकड़ा से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की प्रभारी ने मितानिनों के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद अब मितानिन मामले में कार्यवाही की मांग कर रही है। पढ़िए पूरी खबर...

उधार की झोपड़ी में स्कूल

साल 2005, बस्तर का धुर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ स्वस्फूर्त जन आंदोलन की हुंकार उठी। इस हुंकार को नाम दिया गया ‘सलवा जूड़ुम’। इस शब्द का गोंडी भाषा में अर्थ है ‘शांति यात्रा’। यह आंदोलन छत्तीसगढ़ की तात्कालीन भाजपा सरकार के समर्थन से चलाया गया था। इसका उद्देश्य राज्य में नक्सली हिंसा को रोककर शांति स्थापित करना था। साल 2010 में सुको ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story