CG की बड़ी खबरें : कांग्रेस का प्रदर्शन, कारोबारी इकबाल मेमन के घर ईडी की दबिश, बच्चों से स्कूल की साफ-सफाई करवा रहे शिक्षक 

chhattisgarh news in hindi, raipur, chhattisgarh, छत्तीसगढ़ न्यूज
X
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
कांग्रेस गौतम अडानी और मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। गरियाबंद जिले में ईडी ने छापा मार की कार्यवाही की है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

बुधवार की बड़ी ख़बरें

राजधानी में कांग्रेस का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस गौतम अडानी और मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। राजधानी रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घड़ी चौक से राजभवन तक मार्च किया। जहां उन्होंने फिर राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा। लेकिन इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत नहीं दिखाई दिए। पढ़िए पूरी खबर...

कारोबारी इकबाल मेमन के घर ईडी की दबिश

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ईडी ने छापा मार की कार्यवाही की है। मैनपुर में 10 से ज्यादा वाहन में ईडी की टीम ने कारोबारी इकबाल मेमन के घर सुबह दबिश दी है। छापे में अनवर ढेबर कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है। जाड़ापदर के ग्रामीणों ने ईडी से लिखित शिकायत किया था। जिसमें शराब सिंडिकेट के पैसे का इन्वेस्टमेंट का आरोप लगाया गया है। दो साल के भीतर दो करोड़ से ज्यादा की प्रापर्टी की खरीदी हुई थी। इकबाल मेमन अनवर का रिश्तेदार है। पढ़िए पूरी खबर...

बच्चों से स्कूल की साफ-सफाई करवा रहे शिक्षक

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में छात्रों का नाली साफ करते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र स्कूल परिसर में कचड़ा साफ करते और नाली साफ करते दिख रहे हैं। वीडियो में शिक्षकों की लापरवाही को भी देखा जा सकता है जो बच्चों को पढ़ाने के बजाए उनसे नाली साफ़ करवा रहे हैं। वीडियो मैनपाट ब्लॉक के मिडिल स्कूल पैगा का बताया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story