लगातार चोरियों से दहशत : ठेकेदार के घर चोरी करते CCTV में हुए कैद, गिरफ्तारी का इंतजार

Pendra Theft Case
X
ठेकेदार के घर पर चोरों ने बोला धावा
ठेकेदार नीरज द्विवेदी के घर के परिसर में देर रात चार चोर घुस आए और वहां रखे लोहे का सामान को उठाकर ले गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी...

आकाश सिंह पवार/पेंड्रा- छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-मरवाही में लगातार चोरी होने की खबर सामने आ रही है। पुलिस अब तक इनमें से ज्यादातर मामले नहीं सुलझा पा रही है। जिसकी वजह से आम जनता काफी परेशान होती हुई नजर आ रही है। हाल ही में मरवाही के सिवनी में चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें देखा जा सकता है कि, कैसे चोर सामान उठाकर ले जा रहे हैं। पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के सिवनी गांव का है।

ठेकेदार के घर पर हुई चोरी

बता दें, नल जल योजना में ठेकेदारी का काम करने वाले ठेकेदार नीरज द्विवेदी के घर के परिसर में देर रात चार चोर घुस आए और वहां रखे लोहे का सामान को उठाकर ले जाने लगे। तभी ठेकेदार की नजर चोरों पर पड़ गयी, जिसके बाद इसकी जानकारी उसने घरवालों को दी और अपने चचेरे भाई मधुकर द्विवेदी के साथ चोरों का पीछा करने लगे। चोर दो बाइक में चोरी का समान लेकर भाग रहे थे। इस दौरान एक बाइक जंगल मे अनियंत्रित होकर गिर गई और उनमें से एक चोर को पकड़ लिया गया। लेकिन दूसरा मौके से फरार हो गया है।

आरोपियों की तलाश में पुलिस

जिस चोर को पकड़ा गया है उसे पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाया गया है। जहां उसने बताया कि, वह मध्यप्रदेश के मलगा निवासी है और उसका नाम राजेश लोनिया है। इसके अलावा बाकी साथियों के बारे में उसने बताया कि, मलगा से राजू लोनिया और मरवाही थाना क्षेत्र के परासी के मंटू और कौशल लोनिया चोरी में शामिल हैं। अब मरवाही पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इधर, मोटर,पम्प, लोहे के समान जैसी चोरियों की एक बड़ी वजह क्षेत्र में चल रहे कबाड़ के व्यवसाय को बताया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story