सड़क हादसे में घायल दो की मौत : एक रायपुर दूसरा बिलासपुर में चल बसा, तीसरा जिंदगी के लिए अब भी मौत से जूझ रहा 

Surguja, road Accident, Chhattisgarh News In Hindi, police National Highway 43 Suvarpara
X
Road Accident
सरगुजा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सुवारपारा में पिछले मंगलवार को हुए सड़क हादसे में घायल दो युवकों की मौत हो गई है।

आशीष कुमार गुप्ता। बतौली/ सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सुवारपारा के पास हुए हादसे में घायल दो युवकों की मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि, पिछले मंगलवार को हुए इस सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज रायपुर और बिलासपुर में चल रहा था। मंगलवार 24 दिसंबर को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल जीवन ज्योति हॉस्पिटल में ज़िंदगी के लिए मौत से जूझ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सुवारपारा मुख्य सड़क में बीते मंगलवार शाम 6 बजे ट्रक को ओवरटेक करते समय दो बाइक सवार आपस में टकरा गए थे। जिसमें ग्राम सिलमा निवासी राजेश्वर पिता संजय उम्र 19 वर्ष की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि सेदम बाजार से घर सुवारपारा जा रहे आशीष पिता स्वर्गीय कुंदन उम्र 23 वर्ष और उसके साथी कुलदीप एक्का पिता स्वर्गीय श्यामचरण 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल युवकों को इलाज के लिए रायपुर और बिलासपुर मे भर्ती कराया गया था। वहीं मंगलवार को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल जेम्स किंडो पिता दुर्गा किंडो जीवन ज्योति हॉस्पिटल में मौत से ज़िंदगी के लिए जूझ रहा है।

इसे भी पढ़ें...सड़क हादसा : ट्रक को ओवरटेक करते समय दो बाइक आपस में टकराए, एक की मौत, 3 घायल

तेज रफ्तार और लापरवाही से हो रहे सड़क हादसे

इस हृदय विरादक सड़क घटना में दो गरीब परिवार को रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जहां पेशे से ड्राइवर आशीष और पेशे से मजदूर कुलदीप एक्का के सहारे घर चल रहा था। दोनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सरगुजा के अंबिकापुर से पत्थलगांव के बीच हो रहे लगातार सड़क हादसे से कई परिवार बर्बाद हो जा रहे है। तेज रफ्तार और लापरवाही सड़क दुर्घटना को बढ़ावा दे रहे है। इसके साथ ही शराब के नशंे में गाड़ी चला रहे वाहन चालकों की लापरवाही सड़क दुर्घटना को बढ़ावा दे रहे है। जो आमजनता को परेशान कर रखा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story