छात्र की मौत पर आदिवासी समाज का आक्रोश : प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग, प्रदर्शन की दी चेतावनी

submit a memorandum
X
मामले में कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण
कोंटा ब्लॉक के  इंजरम बालक आश्रम में पढ़ने वाले छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। 

रफीक खान- कोंटा। छत्तीसगढ़ के कोंटा इंजरम बालक आश्रम में पढ़ने वाले छात्र की शबरी नदी में डूबकर मौत हो गई। जिसके बाद से सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष -उपाध्यक्ष प्रबंधन पर आक्रोशित है। लोगों ने प्रबंधन पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही आश्रम प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।

Bal Ashram
बाल आश्रम का निरिक्षण करते हुए अध्यक्ष- उपाध्यक्ष

दरअसल, सोमवार को इंजरम ग्राम पंचायत में संचालित बालक आश्रम में अध्ययनरत छात्र कोडी नवीन की शबरी नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्र कक्षा चौंथी में पढ़ाई करता था। सूचना मिलने के बाद से ही मृतक बालक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक बालक का पोस्टमार्टम कराकर प्रबंधन ने परिवार के सदस्य को शव सौंप दिया गया है।

Bal Ashram
इंजरम बालक आश्रम

आदिवासी समाज ने दी चेतावनी

मामले में आदिवासी समाज के सदस्यों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी बीच लोगों ने बीईओ सहित अधिनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों एवमं अधीक्षक पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं कार्रवाई नहीं होने पर ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story