गलत पेपर बांटने को लेकर छात्रों का फूटा गुस्सा : हंगामे के बाद विश्वविद्यालय पहुंचे रजिस्ट्रार, गड़बड़ी की जांच का दिया आश्वासन 

Students protesting outside the university
X
विश्वविद्यालय के बाहर हंगामा करते छात्र
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में छात्रों के हंगामे के बाद रजिस्ट्रार शैलेन्द्र पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि, एक सप्ताह के भीतर ही गड़बड़ी की जांच की जाएगी।

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में गलत प्रश्नपत्र देने पर छात्रों का गुस्सा फूटा। सुबह से ही छात्र केंद्र के बाहर हंगामा कर रहे हैं। छात्रों के हंगामे के बाद रजिस्ट्रार शैलेन्द्र पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि, एक सप्ताह के भीतर ही गड़बड़ी की जांच की जाएगी। 10 जुलाई के बाद रद्द हुई परीक्षा दुबारा ली जाएगी।

वहीं छात्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे। वहां पर वे आज ही परीक्षा लेने की मांग पर अड़े हैं। छात्रों का कहना है कि, विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से भविष्य अधर में है। उनका कहना है कि, छात्र दूर से परीक्षा देने आए हैं इसलिए आज ही परीक्षा होनी चाहिए।

तीसरे पेपर की जगह बांट दिया चौथा पेपर

बता दें कि, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की बीए एलएलबी परीक्षा में आज तीसरा पेपर पोलिटिकल साइंस का था। इसके स्थान पर छात्रों को चौथे पेपर का प्रश्न पत्र बांट दिया गया। इससे नाराज छात्रों ने परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। अपनी गड़बड़ी को छुपाने के लिए विश्वविद्यालय ने दूसरे दिन परीक्षा आयोजित कराने के लिए पत्र वापस मांगा लेकिन छात्रों ने प्रश्न पत्र वापस लौटाने से मना कर दिया और हंगामा करने लगे।

विश्वविद्यालय में कई बार हुई है गड़बड़ी

उल्लेखनीय है कि, पं. रविशंकर विश्वविद्यालय में गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां से कई मामले सामने आए हैं। पहले तो छात्रों की उत्तरपुस्तिका गायब हुई फिर गलत तरीके से पेपर जांच का मामला भी सामने आ चुका है। अब मामला गलत प्रश्न पत्र बांटे जाने का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story