गांजा की अनूठी तस्करी : बाइक से फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का दिखावा कर ले जा रहा था सवा क्विंटल गांजा

smuggling ganja, Kunkuri,  Narayanpur,  police, smuggling ganja Jashpur News , Chhattisgarh News In
X
दो तस्कर गिरफ्तार
जशपुर जिले के कुनकुरी पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 क्विंटल 26 किलो गांजा और 2 बाइक जब्त किया गया है। 

जितेन्द्र सोनी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 क्विंटल 26 किलोग्राम गांजा और 2 बाइक जब्त किया गया, जिसकी कीमत 45 लाख रूपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपी कपड़ा फेरी करने के आड़ में तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुनकुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, दो युवक कपड़ा फेरीवाला बनाकर लोगों को गांजा बेच रहे है। इसके बाद पुलिस ने नेशनल हाइवे 43 और नारायणपुर थाना क्षेत्र के रानिकोंबो में चेंकिग पाइंट बनाकर वाहनों की चेंकिग की जा रही थी, तभी दो युवक अलग-अलग बाइक में बंडल नुमा कंबल बांध जा रहे थे, जो देखने में फेरी वाला जैसे लग रहा था। पुलिस को संदेह होने पर जब बाइक सवार युवक से पूछताछ की गइर्, तो उसने अपना नाम मध्यप्रदेश निवासी जितेंद्र सिंह बताया और चतरा झारखंड जाने की बात कही। जब बाइक में बंधे सामान के बारे में पूछा गया, तो वह घबराकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जब मोटर साइकल में बंधे सामान की तलाशी ली गई। उनके पास रखे टीन के डब्बे में भूरे रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटा 24 नग गांजा पैकेट मिला, जिसका वजन 53 किलो थ। बाजार में इसकी कीमत लगभग 19 लाख रूपए बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें...दो तस्कर गिरफ्तार : ओडिशा से गांजा लेकर जा रहे थे उत्तरप्रदेश, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा 1 क्विंटल गांजा

दूसरा आरोपी को नारायणपुर से किया गिरफ्तार

वहीं दूसरा व्यक्ति नारायणपुर थाना क्षेत्र के रानिकोंबो में नाकेबंदी कर वाहनों की बारी की से जांच की गई। तभी बनकोम्बो की ओर से संदिग्ध काले रंग का मोटर साइकल आता दिखाई दिया। जिसके पीछे सीट पर कंबल का गट्टा बंधा हुआ था, जो की पुलिस को देखकर वापस भागने लगा। इसके बाद नारायणपुर पुलिस ने घेराबंदी कर कब्जे में लिया गया। पूछताछ करने पर अपना नाम भवानी पवार मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया। जब मोटर साइकल में बंधे सामान की तलाशी लेने पर उसमें टीन के ट्रे नुमा सांचे में भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ नग 30 नग मादक पदार्थ गांजा का पैकेट मिला, जिसका वजन 73 किलो है। बाजार में कीमत लगभग 26 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 54 पैकेट गांजा जब्त किया। जिसकी कीमत 45 लाख रूपए बताई जा रही है। दोनों के पास से 1 क्विंटल 26 किलो मादक पदार्थ गांजा, 2 बाइक को जप्त किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story