झुग्गीवासी मांग रहे पट्टा : दशकों से अभावों में रहने को मजबूर, पट्टा नहीं तो नगरीय निकाय चुनाव में वोट नहीं का लगाया नारा

Women reporting the matter
X
मामले की जानकारी देती महिलाएं
राजिम नगर पंचायत के सैकड़ों लोग आज तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां वे अपनी एक सूत्रीय पट्टे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। 

सोमा शर्मा- राजिम। राजिम नगर पंचायत के सैकड़ों लोग आज तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां वे अपनी एक सूत्रीय पट्टे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शनकारी राजिम तहसील मुख्यालय के सामने सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं। कई वार्डो के लोग धरने में शामिल हैं। प्रदर्शनकारी पट्टा नहीं तो वोट नहीं के नारे लगा रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों की मांग हैं कि, वो सालों से राजिम नगर के विभिन्न वार्डों में निवासरत है। बावजूद इसके उन्हें अब तक पट्टा नसीब नही हो पाया है। बगैर पट्टे के उन्हें आवास विहीन होने के बावजुद पीएम आवास की मंजूरी नही मिल पा रही है। कच्चे मकान और झोपड़ियों के गुजर बसर करने को मजबूर हैं। पीड़ित अपनी मांगो को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक अपनी गुहार लगा चुके है। लेकिन उनकी मांगों पर किसी ने अब तक गौर नहीं किया है। यही वजह है कि, अब पट्टे की मांग करने वाले लोग आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में पट्टा नहीं तो वोट नहीं की बात कह रहे है। वे अपनी घर की दीवारों में 'पट्टा नही तो वोट नहीं' का नारा लिखा रखे हैं।

एसडीएम ने जांच के बाद पट्टा देने की बात कही

इस मामले को लेकर एसडीएम ने मौके पर मौजूद लोगों की जमीन के जांच उपरांत नियमतः अगर पट्टा मिलने का हो तो उन्हे पट्टा देने की बात कही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story