श्री सीमेंट संयंत्र खपराडीह प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस : गैस रिसाव से 38 छात्राएं हुईं थीं बीमार, कंपनी ने किया नियमों का उल्लंघन

Team of Environment Protection Board and other departments
X
पर्यावरण संरक्षण मंडल और अन्य विभाग की टीम
बलौदाबाजार जिले में स्थित श्री सीमेंट संयंत्र खपराडीह प्रबंधन को कलेक्टर दीपक सोनी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित श्री सीमेंट संयंत्र खपराडीह प्रबंधन को कलेक्टर दीपक सोनी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। गैस रिसाव की वजह से पास के स्कूल की 38 छात्राएं बीमार हुई थीं। मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई की है।

दरअसल, श्री सीमेंट संयंत्र खपराडीह प्रबंधन के द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 के तहत नियमों का उल्लंघन पाया गया है। मामले में सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ने कारखाने के अधिभोगी नीरज अखौरी और कारखाना प्रबंधक विजय अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। पर्यावरण संरक्षण मंडल एवं अन्य विभागों की जांच में प्रबंधन की लापरवाही पाई गई थी। जिसके बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्रवाई की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story