सड़कों का सीना छलनी कर रहे ओवरलोड वाहन : राहगीर और दुकानदार हो रहे परेशान, दुर्घटनाओं को दे रहे न्योता

Saranggarh News , Chhattisagrh News In Hindi , Overloaded vehicles,  inviting accidents
X
सड़कों पर सरेआम चल रहे ओवरलोड वाहन से राहगीर और दुकानदार परेशान
सारंगढ़ जिले के कटंगपाली मुख्य मार्ग रोड किनारे स्थित दुकानदारों और राहगीरों को भारी वाहनों के चलते से उड़ने वाली धूल परेशानियों का सबब बना हुआ है। 

देवराज दीपक -सारंगढ़। सारंगढ़ जिले के कटंगपाली मुख्य मार्ग राहगीरों और रोड किनारे स्थित दुकानदारों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। भारी वाहनों के चलते से उड़ने वाली धूल से जीना मुहाल कर रखा है। कटंगपाली में दर्जनों से अधिक पत्थर खदान है, जिससे बेखौफ़ होकर खदान संचालकों के वाहन से भरी गिट्टी पत्थर ढो रहे हैं। सड़कों पर बड़े बड़े पत्थर गिरते रहने से कई लोग हादसे का शिकार हो गए हैं।

ऐसे में कटंगपाली क्षेत्र वासी डस्ट और खदान के पत्थर सड़क में गिरने से काफ़ी परेशान हैं। ऐसे में विभाग चैन कि नींद सो रही है। आज तक ना तो ओवरलोड गाड़ियों की कार्यवाही हुई है और ना तो सड़कों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है। ऐसे में विभाग पर कई सवाल खडे हो रहे हैं। बहरहाल यह मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से रोजाना हजारों वाहन होकर गुजरते हैं। जिससे इस क्षेत्र में दिनभर गांव के अंदर धूल उड़ता रहता है। इसके कारण मार्ग में लगे दुकानदारों व राहगीरों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

हादसों को दे रहे न्योता

वहीं इस क्षेत्र के लोगों को प्रदूषण से होने वाले विभिन्न बीमारियों का खतरा बना रहेगा। मोहल्ले वासियों की शिकायत के बाद भी इसे सुधारने का प्रयास नहीं किया गया है। फिलहाल भारी वाहन के पीछे-पीछे चलने वाले छोटे-छोटे वाहन खासकर बाइक चालकों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। बाइक चालक को सड़क पर उड़ रही धूल आंखों के सामने ओझल कर देती है। इससे अक्सर दुर्घटना होनी की आशंका बनी रहती है। ट्रेक्टर की खुली बॉडी में पत्थर सड़क भराकर ले जाते है जो सड़क में गिरते हुए जाते है, जिससे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story