बम्हनीपाली के दो छात्रों ने मारी बाजी : नवोदय विद्यालय में हुआ चयन, गाँव में जश्न का माहौल

Education Department, Sarangarh, student, Chhattisgarh News In Hindi, Government Primary School Bamh
X
बम्हनीपाली से 2 छात्रों का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन
सारंगढ़ जिले के शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनीपाली में 2 छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। विद्यार्थियों के शामिल होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

देवराज दीपक - सारंगढ़। सारंगढ़ जिले के शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनीपाली में 2 छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ हैं। वहीं 8 विद्यार्थियों का वर्ड पावर चैंपियनशिप के स्टेट फाइनल में चयन हुआ है। विद्यार्थियों के शामिल होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

जनपद अध्यक्ष डॉ विद्या किशोर चौहान ने शाला परिवार और चयनित बच्चों से मिलकर शुभकामनाएं। बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। जनपद अध्यक्ष डॉ विद्या किशोर चौहान ने सभी चयनित बच्चों को पेन कॉपी वितरण कर बच्चों को आगे बढ़ने मे शुभकामनाएं दी। बहरहाल विकासखण्ड बरमकेला के शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षा को लेकर काफ़ी चर्चित है। चयनित बच्चों से मिलकर जनप्रतिनिधि बधाई दे रहे है।

पाली के बच्चे आज राज्य स्तर में बजा रहे हैं डंका

प्रधान पाठक अनुराज वर्मा ने बताया कि, हमारे स्कूल पाली से आज तक कोई किसी भी बच्चे का नवोदय में चयन नहीं हुआ था। यहाँ हमारे लिए बहुत ही चैलेंजिंग था विकास खंड का सबसे अंतिम पंक्ति का 1 विद्यालय था। इसके लिए हमारी टीम ने काम किया। ये चैलेंजिंग में हमें सफलता मिली है। पाली के बच्चे आज राज्य स्तर में डंका बजा रहे हैं। इसमें हमने लगभग 1 महीने पहले से प्रतिदिन बच्चों का टेस्ट लेकर देखते थे।

प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा के पढ़ाए 81 बच्चों का हो चुका नवोदय विद्यालय में चयन

वहीं 26 मार्च को बेमेतरा जिले के एक छोटे से विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया विकासखण्ड साजा में प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा के पद पर कार्यरत है। उनके कुशल मार्गदर्शन में जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए अब तक 81 बच्चों का चयन हो चुका है।

इसे भी पढ़ें... उल्लास महापरीक्षा अभियान : नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल होने दिया आमंत्रण, उत्तीर्ण होने वालों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र

प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में इस वर्ष 2025 उनके निर्देशन में 11 बच्चों का चयन हुआ है। जिसमें सहयोगी शिक्षक के रूप में विशेषर नेताम प्रधान पाठक बीजागोड़ का विशेष सहयोग रहा। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया से तीन बच्चों का चयन हुआ। जिसमें जयश्री साहू, गोपाल साहू, आयुष साहू, कोरवाय से ओगेश्वरी यादव, युगल नेताम, केहका से कामेश सिन्हा, प्राथमिक शाला खैरी से दो बच्चों का चयन हुआ जिसमें आशीष कुमार जंघेल, मानवी जंघेल, कोगिंयाकला से तामेश्वरी निषाद, धनंजय साहू, निजामुद्दीन अंसारी का चयन हुआ है।

बच्चों को वस्तुनिष्ठ प्रश्न और संख्यात्मक प्रश्नों का कराया जाता है अभ्यास

प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा पढ़ाई के साथ-साथ मॉक टेस्ट लेकर साप्ताहिक अभ्यास भी कराते हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्न और संख्यात्मक प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करते रहते हैं।। वे अपने गाँव में सुबह और शाम को मार्गदर्शन के लिए कक्षाएं लगाते है। जिसमें बच्चे बहुत दूर दूर से गाँव से आते है, और पुरी लगन के साथ सीखते है। चयनित सभी बच्चों को उन्होंने बहुत-बहुत बधाई दी। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। संकुल के सभी शिक्षक ने बधाई दिया।

इन प्राचार्य और शिक्षकों ने दी बधाई

संकुल प्राचार्य केहका कमलेश कुमार गायकवाड़, संकुल समन्वयक राजेश जायसवाल, शाला के शिक्षक उत्तम साहू, खुमान साहू, कुलेश्वर ठाकुर, गिरवर ध्रुव, पूर्व सरपंच युवराज साहू, संकुल समन्वयक सुवरतला मनीराम श्रीवास, दीपिका वर्मा, संकुल समन्वयक बोरतरा मुन्ना लाल साहू ने सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story