अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर : मौके पर युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम 

Road accident
X
हादसे में बाइक के उड़े परखच्चे
बेमेतरा जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है।

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से सड़क हादसे की घटना सामने आई है। यहां पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है। जिसके कारण सड़क के दोनों साइड गाड़ियों की लंबी- लंबी कतारे लग गई है।

दरअसल, यह पूरी घटना कवर्धा से बेमेतरा राष्टीय राजमार्ग में ओड़िया के पास की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं, जो वहां पर मौजूद लोगों को समझाइश देते हुए नजर आए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story