CG की संक्षिप्त खबरें [6 March] : विधानसभा बजट सत्र का 8वां दिन, कांकेर में NIA की रेड

cg news today
X
CG की संक्षिप्त खबरें
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 8वें दिन आज अविभाजित एमपी विस के पूर्व सदस्य डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

गुरुवार की संक्षिप्त खबरें

कांकेर में NIA की रेड : कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके आमाबेड़ा में फिर NIA ने दबिश दी है। अंतागढ़ जनपद के निवर्तमान उपाध्यक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की खबर सामने आई है। आमाबेड़ा क्षेत्र में NIA की कार्यवाही लगातार जारी है।

विधानसभा बजट सत्र का 8वां दिन : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 8वां दिन है। आज अविभाजित एमपी विस के पूर्व सदस्य डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रश्नकाल में डिप्टी CM अरुण साव, मंत्री लखन देवांगन प्रश्नों का जवाब देंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। डिप्टी CM अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप अनुदान मांगों पर चर्चा करेंगे।

इंटरनेशन मास्टर लीग टूर्नामेंट : इंटरनेशन मास्टर लीग टूर्नामेंट का आयोजन 8 मार्च से होगा। इसके लिए आज इंडिया और इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाड़ी रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट पर 2.45 पर खिलाड़ी आएंगे। इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच क्रिकेट मैच होगा। इसको लेकर कलेक्टर ने शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम का निरीक्षण किया था। 8, 10, 11, 12, 13, 14 और 16 मार्च को इंटरनेशन मास्टर लीग का आयोजन होगा। क्रिकेट प्रेमियों को दिग्गज खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story