नगरीय निकायों में आरक्षण का ऐलान : रायपुर जिले के लिए 19 दिसंबर को शहीद स्मारक भवन में शुरू होगी प्रक्रिया

Raipur Collectorate
X
रायपुर कलेक्ट्रेट
राजधानी रायपुर जिले के नगरीय निकायों में आरक्षण का ऐलान 19 दिसंबर को किया जाना है। जहां शहीद स्मारक भवन में सुबह 11 बजे शुरू आरक्षण प्रक्रिया होगी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होने वाले हैं। इसके पहले राजधानी रायपुर जिले के नगरीय निकायों में आरक्षण का ऐलान 19 दिसंबर को किया जाना है। रायपुर के 70 वार्डों के लिए भी होगा आरक्षण का ऐलान। जहां शहीद स्मारक भवन में सुबह 11 बजे शुरू आरक्षण प्रक्रिया होगी। सबसे पहले रायपुर नगर निगम के लिए आरक्षण प्रक्रिया होगी। उसके बाद तिल्दा नेवरा, गोबरा नवापारा, आरंग, अभनपुर, मंदिर हसौद, माना, खरोरा, समोदा, चंदखुरी, कुर्रा के लिए आरक्षण प्रक्रिया होगी।

जारी आदेश
जारी आदेश

बीते दिनों टल गए थे निकाय-पंचायत चुनाव

उल्लेखनीय है कि, नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव फिलहाल टल गए थे। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को एक आदेश जारी कर कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के आरक्षण की कार्यवाही के लिए समय सारणी जारी की गई थी, अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित किया गया है। नगरीय निकायों के चुनाव के संबंध में शासन ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने इस संबंध में कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें... टल गए निकाय-पंचायत चुनाव : आरक्षण की प्रक्रिया भी स्थगित, पंचायत विभाग ने कलेक्टरों को जारी किया आदेश

नगरीय चुनाव स्थगित- मुझे जानकारी नहीं

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मेयर और अध्यक्ष के चुनाव के लिए आरक्षण की कार्यवाही के लिए विहित अधिकारी बनाए गए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालक कुंदन कुमार ने कहा है उन्हें निकाय चुनाव टलने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। कुंदन कुमार को तीन दिन पहले ही राज्य शासन ने निकाय चुनाव के लिए विहित अधिकारी बनाने का आदेश जारी किया था। पंचायतों के चुनाव टलने की खबरों के साथ ये जानकारी भी आ रही है कि राज्य में होने वाले नगरीय निकायों के चुनाव भी कुछ समय के लिए टल गए हैं। इस चुनाव के लिए भी सरकार ने काफी तैयारी कर ली थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story