जनसंपर्क में जुटी प्रत्याशी मीनल चौबे : शोलापुरी माता को चढ़ाई चुनरी, बोलीं- इस बार निगम में बैठेंगे भाजपा के महापौर और पार्षद 

BJP candidate Meenal Choubey with the people
X
लोगों के साथ बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे
रायपुर में बीजेपी से महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने शोलापुरी माता को चुनरी चढ़ाई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी से महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने शोलापुरी माता को चुनरी चढ़ाई। उनके साथ रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने मीनल चौबे के लिए जनता से मतदान करने की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी मिनल चौबे आज 10 वार्डों में चुनाव प्रचार कर जनता से आशीर्वाद मांगा। खमतराई से शुरू हुए चुनाव प्रचार रैली में मिनल चौबे के साथ भाजपा के वार्ड पार्षद प्रत्याशी गज्जू साहू साथ थे। प्रचार रैली वॉर्ड के हर क्षेत्र से होते हुए आगे बढ़ी। इस दौरान जगह- जगह पार्षद प्रत्याशियों और जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। वे ठक्कर बापा वार्ड से भाजपा प्रत्याशी प्रमिला साहू के साथ वार्ड में जनसंपर्क रैली करते हुए, कन्हैया लाल बाजारी वॉर्ड राजेश देवांगन, दानवीर भामा शाह वॉर्ड रामहीन कुर्रे, बालगंगाधर तिलक वॉर्ड सोहन साहू, डॉ. एपीजे वॉर्ड, रामकृष्ण परमहंस वॉर्ड, मनमोहन सिंह बख्शी वॉर्ड कृष्णा भारती, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड राधिका साहू पहुंची।

भाजपा के पक्ष में माहौल- मीनल चौबे

भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी से मिल रहे स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे ऊर्जा का स्त्रोत है समय कम होने के कारण दुगना परिश्रम है। लेकिन हम जनता से मिल रहे हैं। मैं यह संकल्प लेती हूं कि, रायपुर नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बना कर जन समस्याओं के निवारण को प्राथमिकता में रखूंगी। मैं आप सभी के प्रेम की आभारी हूं।भाजपा के पक्ष में दिख रहे भारी माहौल को देखते हुए, मैं आश्वस्त हूं कि, इस बार नगर निगम में भाजपा का महापौर और अधिक से अधिक भाजपा पार्षद जीत कर आएंगे। हम रायपुर नगर निगम को स्मार्ट सिटी में तब्दील करेंगे। जिसमें जनसुविधाओं का विशेष ध्यान रहेगा।

रायपुर निगम में हासिल करेंगे बड़ी जीत- विधायक मूणत

रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, रायपुर पश्चिम की जनता ने सदैव मुझे स्नेह सहयोग और आशीर्वाद प्रदान किया है। मैंने जब जब आप से आशीर्वाद मांगा, आपने कभी निराश नहीं किया। आप सभी मजबूत कार्यकर्ताओं और रायपुर पश्चिम की श्रेष्ठकर जनता के बल पर हमने विधानसभा चुनाव में 40 हजार मतों की बड़ी जीत हासिल की। उसके पश्चात लोकसभा चुनाव में रायपुर पश्चिम विधानसभा से सांसद चुनाव में हमारे चुनाव संचालक रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को बड़ी लीड दिलवाई थी। आप सभी के सहयोग और प्रेम के बल से मै आश्वस्त हूं कि रायपुर नगर निगम चुनाव में महापौर के रूप में मिनल चौबे और सभी वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों को बड़ी मतांतर से जीत दिलवाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story