वर्ल्ड वॉटर डे : कॉलेज में 'ग्लेशियर प्रिजर्वेशन' के आधार पर पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

Students and professors present in the competition
X
प्रतियोगिता में मौजूद छात्राएं और प्रोफेसर
रायपुर के शासकीय दूधाधारी बजरंग कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा वर्ल्ड वॉटर डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां 'ग्लेशियर प्रिजर्वेशन' के आधार पर  पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शासकीय दूधाधारी बजरंग कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा वर्ल्ड वॉटर डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि किरण श्रीवास्तव भूतपूर्व विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग उपस्थित रही। जिनका स्वागत डॉक्टर प्रकाश कौर सलूजा विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया।

उन्होंने अपने व्याख्यान में जल संरक्षण और उसकी महत्ता के विषय में छात्राओं को अवगत कराया और वर्तमान और भविष्य की जरूरतो के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। वर्ल्ड वाटर डे 2025 के थीम 'ग्लेशियर प्रिजर्वेशन' के आधार पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें कुमारी गुंजा साहू प्रथम, ढालनी द्वितीय रही और अंकिता प्रधान तृतीय स्थान पर रही।

1

वरिष्ठ प्राध्यापक सहित कई प्रोफ़ेसर रहे उपस्थित

कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापक एवं छात्राओं ने जल संरक्षण हेतु हर संभव प्रयास करने की शपथ ली। यह कार्यक्रम विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरुणा श्रीवास्तव, डॉ दीपा श्रीवास्तव, डॉक्टर वैभव आचार्य, डॉ. बीएम लाल, विनीता साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राएं उपस्थित रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story