ढाबा बना जुआघर : गुल पासा खेल रहे पांच जुआरियों से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद, मोवा में चाकूबाजी

रायपुर में क्राइम एंड साइबर यूनिट और पुलिस ने संयुक्त दबिश देकर गुल पासा जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मोवा इलाके के अमन नगर में चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। 

Updated On 2025-03-08 15:01:00 IST
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जुआरियों पर पुलिस का एक्शन जारी है। शनिवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पुलिस ने संयुक्त दबिश देकर गुल पासा जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों के पास से 72400 रुपये नकद, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। ये सभी आरोपी हाइवे ढाबा के ऊपर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने हरीश चंद्राकर, यश संतवानी, शुभम चंद्राकर, राजा बघेल और शेख फैयाज को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। 

मोवा में युवक ने दूसरे युवक को मारा चाकू 

वहीं पंडरी थाना क्षेत्र के मोवा इलाके के अमन नगर में चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। एक ही युवती को प्रेम करने की रंजिश के चलते चाकूबाजी की आशंका जताई जा रही है। जहां फरजान को पवन बघेल ने चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है। 
 

Similar News

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग