CGPSC इंटरव्यू की तिथि जारी : 18 से 28 नवंबर के बीच होगा साक्षात्कार, 242 पदों के लिए किया जाएगा चयन 

Chhattisgarh State Service Commission
X
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग 2023 के लिए इंटरव्यू की तिथि जारी कर दी गई है। CGPSC ने 242 पदों के लिए साक्षात्कार को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग 2023 के लिए इंटरव्यू की तिथि जारी कर दी गई है। CGPSC ने 242 पदों के लिए साक्षात्कार को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह साक्षात्कार 18 से 28 नवंबर के बीच दो पालियों में किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन 18 से 28 नवंबर के बीच 2 पालियों में किया जाएगा।

पहली पाली सुबह 11 से 1 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच होगी। इसके पहले मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को आयोग दफ्तर में सुबह 9.30 बजे और दोपहर 1.30 बजे पहुंचना अनिवार्य होगा। पीएससी में बीते दिन नए सदस्य और कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की थी, जिसके चलते अक्टूबर में होने वाला इंटरव्यू स्थगित किया गया था।

अक्टूबर में होने वाला इंटरव्यू किया गया था स्थगित

पीएससी द्वारा जारी सूचना के अनुसार पीएससी में नए सदस्य और कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। इससे पीएससी में कुल सदस्यों की संख्या बढ़ गई है। रीता शांडिल्य के पदभार ग्रहण करने के बाद पूर्व में बनाए गए साक्षात्कार बोर्ड को भंग कर दिया गया। दरअसल, पूर्व में जो साक्षात्कार बोर्ड का गठन किया गया था, उसमें अधिकांश सदस्य पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा नियुक्त किए गए थे। इसे देखते हुए सरकार ने नई नियुक्ति कर पूर्व में निर्धारित साक्षात्कार को स्थगित कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story