बरसात में निखरा प्रकृति का रूप : सिद्धखोल जलप्रपात का देखें खूबसूरत नजारा, यहां दूर-दराज से आते हैं सैलानी

पहाड़ी इलाकों की सुंदरता निखरने लगी है। खासकर छत्तीसगढ़ में झरने प्रकृति की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

Updated On 2024-07-26 11:20:00 IST
सिद्धखोल जलप्रपात

कुश अग्रवाल/बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून के चलते पहाड़ी इलाकों की सुंदरता निखरने लगी है। खासकर छत्तीसगढ़ में झरने प्रकृति की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। इन्हीं में से एक है कसडोल का सिद्धखोल जलप्रपात, जहां पर बारिश के मौसम में सुंदरता देखने को मिलती है। 90 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी आपका मन मोह लेगा। 

पहाड़ियों की बीच जलप्रपात

बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से मात्र 40 किलोमीटर दूर कसडोल शहर के पास बारनवापारा जंगलों में पहाड़ियों की बीच सिद्धखोल जलप्रपात बारिश के मौसम में काफी खूबसूरत दिखाई देता है। ऐसे मौसम में सिद्धखोल वाटरफॉल देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। 

Similar News

चूहों के धान खाने पर आया शासन का बयान: आकड़े जारी कर विभाग ने बताया भ्रम, कहा- सुरक्षित है धान खरीदी प्रणाली

बस्तर की बेटी ने हैदराबाद में लहराया परचम: त्रिभाषा सम्मेलन में अपनी कविताओं और गीतों से लोगों को किया मंत्रमुग्ध