रेलवे ट्रैक पर गर्डर रखने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार : 5 नाबालिग भी शामिल, लोको पायलट की सतर्कता से टली थी बड़ी घटना

accused arrested
X
पुलिस की हिरासत में आरोपी
भाटापारा रेलवे लाइन पर गर्डर रखने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। होली के दिन रेलवे ट्रैक पर बड़ी दुर्घटना टली थी।

तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा में रेलवे ट्रैक पर लोहे का गर्डर रखकर बड़ी साजिश की गई थी। इस मामले में अब पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के कारण भाटापारा-अंबुजा रेलवे मार्ग पर आ रही मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं लोको पायलट की सावधानी इस बड़ा हादसा टल गया था।

दरअसल, 13 मार्च मार्च होलिका दहन की रात शराब के नशे में धूत बदमाशों ने ग्राम अर्जुनी रेलवे ट्रैक पर लोहे का गर्डर रख दिया था। सभी की मंशा किसी बड़े दुर्घटना को अंजाम देना था। ये गर्डर 5 मीटर और 3 मीटर लंबे थे, जिससे मालगाड़ी संख्या बीपीएल एमपी टकरा गई। टक्कर से इंजन के कैटल गार्ड को नुकसान हुआ।

Railway track
रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ लोहे का गर्डर

पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं अब पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें 5 नाबालिग भी शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। ईश्वर चक्रधारी, लालू यादव, सुरेंद्र यादव और अन्य पांच नाबालिग लड़के शामिल हैं।

Railway track
गर्डर से टकराई माल गाड़ी

लोको पायलट की सतर्कता से टली बड़ी घटना

अगर ट्रेन के ड्राइवर ने समय पर सतर्कता न दिखाई होती, तो यह घटना एक बड़ी रेल दुर्घटना में बदल सकती थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि, इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story