पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू : अफसरों ने सभास्थल का लिया जायजा, 25 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश

officers
X
सभास्थल का जायजा लेते हुए सीएम के सचिव पी. दयानंद और बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर  तैयारियां शुरू हो गई है।  इसी बीच अफसरों ने सभास्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आयेंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच बोदरी तहसील के ग्राम मोहभठ्ठा में आयोजित कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानन्द ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियां 25 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

officers
कार्यक्रम स्थल पहुंचे अफसरों की टीम

मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानन्द ने कहा कि उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री का यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम है। बिलासपुर के साथ राज्य भर से लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे। सभा में शामिल होने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाये।

officers
सभास्थल के जायजा के दौरान चर्चा करते हुए अफसर

अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

पी. दयानन्द ने सभास्थल पर मुख्य मंच, हेलीपेड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों एवं अतिथियों की बैठक व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सभास्थल के समीप बनाये गये पार्किंग स्थलों का भी जायजा लिया और वहां जनसुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि, मोहभठ्ठा में प्रधानमंत्री की आमसभा के लिए 55 एकड़ का विशाल सभा स्थल तैयार किया जा रहा है। इसके नजदीक ही तीन हेलीपेड, 9 पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story