सड़क किनारे मिले गौ मांस के टुकड़े : आक्रोश में लोग, तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग 

Gau sevaks submitted an application to the police
X
गौ सेवकों ने पुलिस को सौंपा आवेदन
बलौदाबाजार जिले के ग्राम बनसांकरा मार्ग में बड़ी मात्रा में सड़क किनारे गायों के मांस बोरियों में भरे मिले। इससे गौ सेवक आक्रोशित हैं। 

चंन्द्रप्रकाश टोंडे- सिमगा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम बनसांकरा मार्ग में बड़ी मात्रा में सड़क किनारे गायों के मांस बोरियों में भरे मिले। आशंका जताई जा रही है कि, गाय मांस की तस्करी की जा रही थी लेकिन किसी कारण से तस्करों ने इन्हें सड़क पर फेंक दिया।

जब गौ सेवकों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने गायों के मांसों को एकत्रित किया और सिमगा पुलिस को सौंपा। उन्होंने थाना प्रभारी को आवेदन देकर मामले की जांच कर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

तस्करों पर आक्रोशित हैं गौ सेवक

उल्लेखनीय है कि, सिमगा क्षेत्र कबीर साहेब के अनुयायियों का प्रमुख केंद्र है। यहां दामाखेड़ा में हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और बड़े मेले का आयोजन किया जाता है। आस्था को ठेस पहुंचाने से लोग आक्रोशित हैं और उन्होंने मांस बिक्री कर गौवंश की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

undefined

कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने किया था हड्डी गोदाम सील

कुछ दिनों पहले ही जिला प्रशासन ने विशेष पहल करते हुए हड्डी गोदाम को सील करवाया था। इसके बाद फिर से यहां पर गायों के मांस मिले हैं। इस वजह से गौ सेवकों में आक्रोश है और वे तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story