नाबालिग का शारीरिक शोषण : शादी का झांसा देकर करता रहा रेप, गिरफ्तार कर जेल भेजा गया आरोपी

Physical abuse, minor girl, accused arrested, Lormi
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी देवसिंह
लोरमी में नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

राहुल यादव- लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी पुलिस ने नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर घर पर रखा था। इस दौरान वह लड़की को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण करता था। वहीं अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

दरअसल यह पूरा मामला चेचानडीह थाना क्षेत्र का है। जहां के सुनउ राम मैना ग्राम ने 24 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। दर्ज रिपोर्ट में सुनउ ने बताया कि, उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति घर से बहला फुसलाकर ले गया है। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

नाबालिग को घर में बनाया था बंधक

जांच के दौरान पाया गया की ग्राम विजराकछार चौकी खुडिया में आरोपी देवसिंह उर्फ संलीप के घर में नाबालिग अपहता को रखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीड़िता को छुड़ाया। इसके बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया। मेडिकल जांच में नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण करना पाया गया।

इसे भी पढ़ें....थुलथुली- नेंदूर मुठभेड़ : सुरक्षाबलों से ही लूटे गए थे इस मुठभेड़ में बरामद 11 हथियार

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी देवसिंह के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने के बाद उसे
न्यायिक रिमाण्ड जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story