गांव में घुसा विशालकाय भालू : दिन-दहाड़े भालू को सड़क पर दौड़ता देखकर मची अफरा-तफरी 

Pendra, Bear, residential area,
X
गांव की सड़क पर दौड़ता हुआ विशालकाय भालू
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा क्षेत्र में गर्मी के मौसम में भूख-प्यास से तड़प रहे जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में भोजन की तलाश में आने को मजबूर हो गए है।

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में मंगलवार 8 अप्रैल की सुबह मरवाही क्षेत्र के दानीकुंडी गांव में भालू रिहायशी इलाके में आ धमका। रिहायशी इलाके में विशालकाय भालू के घुसते ही अफरा-तफरी मच गई।

दरअसल भालू बंशीताल गांव से निकलकर पेंड्रा, मरवाही सड़क पर भोजन की तलाश में पहुंचा था। जहां लोग अपने घरों के सामने साफ सफाई कर रहे थे और कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जब अचानक उनके सामने भालू पहुंचा तो सभी हड़बड़ा कर इधर-उधर भागने लगे। लोगों की आवाज सुनकर डरा-सहमा भालू भी जंगल की ओर भागने का रास्ता ढूंढने लगा। किसी तरह भालू सड़क किनारे बनी दीवार पर चढ़कर जंगल की ओर कूद गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

भोजन-पानी की तलाश में गांवों की ओर आ रहे वन्यजीव

तेज गर्मी की वजह से जंगल से वन्य जीव पानी और भोजन की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों की ओर पहुंच रहे हैं। जंगलों में इन वन्य जीवों के लिए भोजन की लगातार कमी हो रही है। वन्य जीवों का भोजन चार चिरौंजी, महुआ, तेंदू जैसे वनोपज ग्रामीण तोड़कर ले आते हैं। गर्मी की वजह से इन वन्य जीवों को भोजन और पीने के पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में आना पड़ता हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story