रफ़्तार का कहर : देर रात अनियंत्रित होकर पलटी सफारी कार 

safari car overturn
X
देर रात हाई स्पीड कार पलटी
रायपुर में देर रात रफ्तार में आ रही सफारी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। एयरपोर्ट के पास हाई स्पीड यह सफारी कार पलटी। कार में एक युवक और युवती सवार थे। माना थाना क्षेत्र का मामला है।

वहीं भाजपा के बड़े आदिवासी चेहरे, सरगुजा के कद्दावर नेता और प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री राम विचार नेताम शुक्रवार की रात एक सड़क हादसे में घायल हो गए। बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त उनकी कार को एक पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में उनकी कलाई फ्रैक्चर हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नेताम शुक्रवार को कवर्धा जिले के दौरे पर थे। वहां से देर शाम लौटते वक्त उनका काफिला बेमेतरा के रेसट हाउस में रुका। वहां से निकलते ही थोड़ी देर में ही हादसा हो गया। उनका काफिला जैसे ही हाईवे पर जेवरा गांव के पास पहुंचा उनकी कार को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। पिकअप से टकराकर मंत्री नेताम की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में नेताम की कलाई फैक्चर होने के अलावा उन्हें सिर पर भी चोट आई है।

निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए

हादसे के तुरंत बाद मंत्री राम विचार नेताम को रायपुर लाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डाक्टरों ने उनका सिटी स्कैन किया, जिसका नतीजा नार्मल बताया गया है। वहीं उनकी कलाई पर फैक्चर बताया गया था। हादसे की सूचना मिलते ही बेमेतरा कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। वहीं राजधानी रायपुर तक हादसे की सूचना पहुंचते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story