दफ्तरों में बायोमेट्रिक सुविधा नहीं : कोरोना काल के बाद से अभी तक नहीं हुआ बहाल, कर्मचारी कर रहे मनमानी 

Biometric Machine
X
केवल जिला पंचायत कार्यालय में है बायोमेट्रिक सुविधा
जगदलपुर जिला पंचायत कार्यालय को छोड़ किसी भी दफ्तर में बायोमेट्रिक मशीन की सुविधा नहीं है। जिसके कारण कर्मचारी निर्धारित समय में कार्यालय न पहुंचकर मनमानी कर रहे हैं। 

अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के दफ्तरों में बायो मेट्रिक मशीन से अटेंडेंस की सुविधा नहीं है। कोरोना काल के बाद से दफ्तरों में बंद पड़े बायोमेट्रिक मशीन को अभी तक बहाल नहीं किया गया है। जिसके कारण कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पहले ही जिला पंचायत सीईओ की पहल पर कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है। इससे अब अधिकारी और कर्मचारियों को निर्धारित समय में इन- आउट करने में सुविधा होगी।

दरअसल, नवनियुक्त जिला पंचायत सीईओ के प्रतीक जैन की पहल पर कुछ दिनों पहले ही दफ्तर में बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन लगाया गया है। इस मशीन के लगने के से कर्मचारी शासकीय कार्य मे कोई लापरवाही नहीं करेंगे। कार्य में लचीलापन लाने और दफ्तर के समस्त अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के उद्देश्य को लेकर बस्तर जिला पंचायत दफ्तर में यह सुविधा शुरू की गई है।

इसे भी पढ़ें....मुख्यमंत्री कन्या विवाह में लापरवाही : महाराष्ट्र के वर को मिला लाभ

जिला कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की नहीं है सुविधा

वहीं हैरानी की बात है कि, कई दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सुविधा आज पर्यन्त बहाल नहीं की गई है। जिसके चलते कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं। अधिकांश कक्ष में विभाग प्रमुख दफ्तर खुलने के निर्धारित समय सुबह 10 बजे तक खाली रहता है। यह जरूर है,कि कार्यालय के अधिकांश विभाग के कर्मचारी 10 बजे तक पहुंच जाते है। एकाद कोई खटराल टाइप के कर्मचारी को छोड़ दिया जाए तो प्रायः कर्मी समय पर अपने कुर्सी पर काम करते दिख जाएंगे।

कोरना काल में हटा बायोमेट्रिक अभी तक बहाल नहीं

कलेक्टर दफ्तर में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग एकमात्र जिला स्तर का दफ्तर था। जहां 2017 में बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन लगाई गई थी,लेकिन कोरोना काल के बाद संक्रमण फैलने के भय से हटा दिया गया था। जिसे आज तक बहाल नहीं किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी हेमंत कुमार साहू ने बताया कि, यदि पहले यह सुविधा थी तो इसे क्यों हटाया गया। मशीन में कोई तकनीकी समस्या है,तो उसे दुरुस्त कर फिर से प्रारंभ किया जाएगा। जिससे कार्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो और कर्मचारी भी समय पर दफ्तर पहुंचे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story